अब तक 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं प्रोड्यूसर, 37 की उम्र में किया था ये काम

1656


अब तक 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर चुकी हैं प्रोड्यूसर, 37 की उम्र में किया था ये काम

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेज का स्ट्रगल तो हम सभी को पता चलता है क्योंकि वो किसी भी फिल्म का फेस होते हैं और इंटरव्यूज के दौरान कई बार अपने संघर्ष के किस्से सुना देते हैं. हालांकि कैमरा के पीछे काम करने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और बाकी के क्रू का स्ट्रगल भी कुछ कम नहीं होता है. लेकिन उनकी कहानियां आमतौर पर पर्दे के पीछे ही रह जाती हैं.

37 की उम्र में फ्रीज कर दिए एग्स
आज हम आपको एक ऐसी प्रोड्यूसर की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने न सिर्फ वर्क फ्रंट पर स्ट्रगल किया बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी संघर्ष किया. फिल्म ‘सांड की आंख’ की प्रोड्यूसर निधि परमार ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया, ‘मैं 37 साल की थी जब मैंने अपने एग्स फ्रीज कर दिए थे. मैं मां बनना चाहती थी लेकिन मैं अपने करियर को भी प्राथमिकता देना चाहती थी.’

समाज पूछने लगा ये सवाल
उन्होंने बताया, ‘मैं मुंबई आ गई थी ताकि एक फिल्ममेकर बन सकूं. यहां आने के बाद मुझे बहुत ज्यादा लड़ाई लड़नी पड़ी ताकि नाम कमा सकूं. मैंने एक एड और टैलेंट एजेंट के तौर पर काम किया. साल गुजरते गए और मुझे मेरा प्यार मिल गया, और मैंने शादी कर ली. मेरे माता पिता और समाज मुझसे पूछता रहता था कि आप बच्चे के लिए कब प्लान कर रहे हो?’

भार बन गई थी प्रेग्नेंसी की उम्मीद
निधि ने बताया, ‘ये उम्मीद मुझ पर भार बनने लगी जैसे एक महिला के तौर पर मेरे लिए ऐसा करना बहुत जरूरी हो. मैं अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करना चाहती थी.’ उन्होंने कहा, ‘वक्त गुजरा और मेरे परिवार ने मेरा साथ देना शुरू कर दिया, खास तौर से तब जब मैंने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और फिल्म ‘सांड की आंख’ प्रोड्यूस की.’

नैचुरली प्रेग्नेंट हो गई थीं निधि
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में निधि को कोट करते हुए लिखा, ‘तो इस तरह जब मुझे अहसास हुआ कि मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है और मैं मां बनने के लिए तैयार हूं तो मैं बहुत प्राकृतिक रूप से प्रेग्नेंट हो गई. वो 9 महीने बहुत जादुई थे.’ उन्होंने बताया, ‘मैं 40 की उम्र में मां बनी लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने चीजों को अपने तरीके से किया. मेरे पास अब मेरे करियर और परिवार के लिए पूरा वक्त है.’

डोनेट कर दिया अपना 100 लीटर दूध
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने ब्रेस्टफीडिंग और इसे डोनेट किए जाने को लेकर चल रही रूढ़िवादी सोच को तोड़ने की भी कोशिश की है. लॉकडाउन के दौरान मैंने अपना तकरीबन 100 लीटर ब्रेस्टमिल्क प्रीमैच्योर बेबीज के लिए डोनेट किया है. मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या मैंने करियर को अपने बच्चे से ऊपर चुना था? और मैं जवाब देती हूं- मैंने खुद को चुना था, इसलिए मैंने दोनों को चुना.’

इसे भी पढ़ें: कब होंगे DeepVeer के बच्चे, क्या रखेंगे नाम, लड़का या लड़की? टीवी पर सब बता बैठे Ranveer Singh

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link