आज राजस्थान में RAS – प्री एग्जाम एग्जाम , नकल रोकने के लिए इन शहरों में रहेगा नेट बंद

66

आज राजस्थान में RAS – प्री एग्जाम एग्जाम , नकल रोकने के लिए इन शहरों में रहेगा नेट बंद

जयपुर
RPSC RAS Exam 2021 News : प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद आज आरएएस -2021 (RPSC RAS Exam 2021) की प्रारंभिक परीक्षा होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने आज होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। वहीं नकल रोकने के लिए इंटरनेट शटडाउन (internet shutdown in Rajasthan) का सहारा लिया है। लिहाजा एक बार फिर राजस्थान में नेटबंदी (No internet in Rajasthan ) होगी। बुधवार को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर भरतपुर (Bharatpur), बीकानेर (Bikaner), हनुमानगढ़ (Hanumangarh), सवाई माधोपुर (sawai madhopur) और अजमेर (Ajmer) में इंटरनेट बंद रहेगा। सभी जगह नेटबंदी की समय सीमा भी तय कर दी गई है। इस दौरान ब्रॉड बेंड और लीज लाइन को छोड़कर इंटरनेट बंद रहेगा। सोशल मीडिया पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वॉट्सएप (Whatsapp) फेसबुक (Facebook) सहित कोई भी सोशल मीडिया (Social media) नहीं चलेगा। परीक्षा खत्म होने के बाद फिर से इंटनेट शुरू कर दिया जाएगा।


राजस्थान उपचुनाव : चुनावी सभा से पहले गहलोत पहुंचे दिवंगत MLA गौतम लाल मीणा के घर, BJP ने उठाए सवाल

परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव
उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा में 988 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। वहीं आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन सभी जिला मुख्यालयों और उपखंडों पर किए गया है। वहीं आयोग ने इस बीच तीन परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। ये परीक्षा केंद्र अलवर और डूंगरपुर में स्थित है। मिली जानकारी के अनुसार अलवर में एक डूंगरपुर में दो परीक्षा केंद्र संशोधित कर दिए गए हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है। अब अभ्यर्थियों को संशोधित परीक्षा केंद्र पर जाकर ही परीक्षा देनी होगी।

navbharat times -Rajasthan News: पुलिस थानों में पूजा स्थल को लेकर ADG का आदेश वायरल, सांसद किरोड़लाल मीणा ने कहा- हिंदू आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

एक ही पारी में होगा एग्जाम
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने 27 अक्टूबर को होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। एग्जाम में सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। क्योंकि पूर्व की परीक्षाओं में जहां कई नकल गिरोह और डमी अभ्यार्थी गिरोह का बात सामने आई है, लिहाजा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि परीक्षा बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो। एग्जाम एक ही पारी में रखा है।

गहलोत सरकार तुगलकी आदेश वापिस ले, हिंदू आस्था पर हमला किसी भी तरह नहीं होगा बर्दाश्त- सांसद किरोड़ीलाल

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News