‘इश्क में मरजावां 2’ के अभिनेता Rrahul Sudhir हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

321


नई दिल्लीः देश में रोजाना हजारों लोगों में कोरोनो संक्रमण की पुष्टि हो रही है. लॉकडाउन के बाद सरकार ने प्रतिबंधों को कम कर दिया था. इसके बाद फिल्म और टेलीविजन जगत के कलाकारों ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. इससे कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

राहुल सुधीर घर पर हुए क्वारंटीन
हाल में जिन कलाकारों में COVID-19 की पुष्टि हुई है, उनमें राहुल सुधीर (Rrahul Sudhir) भी हैं, जिन्होंने सीरियल ‘इश्क में मरजावां 2’ (Ishq Mein Marjawan 2) में वंश रायसिंघानिया का किरदार निभाया है. राहुल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस के साथ अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है.

पोस्ट में एक स्टेटमेंट दिया गया है, जिसमें कहा गया है: ‘अभिनेता राहुल सुधीर, जो हमारे टेलीविजन सिरीज ‘इश्क में मरजावां 2’ का एक अभिन्न हिस्सा हैं, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उनमें जैसे ही कोरोना के लक्षण दिखे थे, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. हमने एहतियातन, सभी कलाकारों और कर्मचारियों की जांच के लिए कुछ समय के लिए काम रोक दिया है. हमने तुरंत स्टूडियो को सैनिटाइज करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. हमारे कलाकारों और कर्मचारियों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, हम सभी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि अधिकारियों द्वारा निर्देशित सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.’

अपने फैंस के प्रति जताया आभार
इसके अलावा राहुल ने स्टेटमेंट को कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज हमारी टीआरपी 1.7 है. मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं. निजी तौर पर यह मेरे लिए और मेरे सभी साथियों के लिए बहुत मायने रखता है. हां मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. लक्षण हल्के हैं. मैं घर पर क्वारंटीन हूं और खुद को परिवार से अलग कर लिया है. आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. कृपया सुरक्षित रहें और शाम 7 बजे कलर्स पर इश्क में मरजावां जरूर देखें.’

कई कलाकारों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
इससे पहले, अभिनेत्री दिशा परमार, श्वेता तिवारी, राजेश्वरी सहित कई कलाकारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.





Source link