इस गाड़ी की डिलिवरी के लिए करना होगा चार साल इंतजार! जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

58

इस गाड़ी की डिलिवरी के लिए करना होगा चार साल इंतजार! जानिए इसमें ऐसा क्या है खास

हाइलाइट्स

  • Land Cruiser SUV की डिलिवरी में लंबी देरी
  • ग्राहकों को करना पड़ सकता है चार साल इंतजार
  • चिप शॉर्टेज या सप्लाई चेन क्राइसिस नहीं है वजह
  • टोयोटा ने नहीं किया देरी के कारणों का खुलासा

नई दिल्ली: सेमीकंडक्टर चिप (chip shortage) और कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण सप्लाई चेन में पैदा हुई समस्या से दुनियाभर में ऑटो कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे भारत समेत पूरी दुनिया में ग्राहकों को अपनी पसंदीदा गाड़ी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन जापान में ग्राहकों को एक गाड़ी की डिलिवरी के लिए चार साल इंतजार करना पड़ सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसकी वजह न तो सेमीकंडकर चिप की कमी है और न ही सप्लाई चेन की समस्या।

दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने जापान में अपने ग्राहकों से कहा है कि उन्होंने कंपनी की नई लैंड क्रूजर एसयूवी (Land Cruiser SUV) की डिलिवरी के लिए चार साल इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि इसकी वजह ग्लोबल चिप शॉर्टेज या सप्लाई चेन क्राइसिस नहीं है। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि डिलिवरी में इतनी देरी की वजह क्या है।

90 साल तक अमेरिका की सड़कों पर किया राज, लेकिन अब जापानी कंपनी ने छीना ताज
डिलिवरी में लग सकते है चार साल
टोयोटा का कहना है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंपनी जापान में अपने 11 प्लांट्स में उत्पादन में कटौती कर रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि लैंड क्रूजर न केवल जापान बल्कि पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय है। हमें इस बात का खेद है कि इसकी डिलिवरी में लंबा समय लग सकता है। अगर आप भी ऑर्डर करते हैं तो डिलिवरी मिलने में आपको चार साल लग सकते हैं। हम डिलिवरी टाइम को कम करने की कोशिश करते रहेंगे।

लैंड क्रूजर को 1951 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा की सबसे लंबे समय तक बिकने वाली है। पिछले साल अगस्त तक कंपनी 1.06 करोड़ गाड़ियां बेच चुकी है। हाल के दिनों में कंपनी को वाहनों के उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है। पिछले महीने टोयोटा ने जापान में अपने कुछ प्लांट्स में उत्पादन में कटौती की घोषणा की थी। इसकी वजह यह थी कि कंपनी को सप्लाई चेन की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

navbharat times -Toyota Hilux से उठा पर्दा, भारत में इस लाइफस्टाइल पिकअप की बुकिंग शुरू, देखें लुक-फीचर्स
जापान में ओमीक्रोन के मामलों में तेजी
कंपनी का कहना था कि महामारी के कारण साउथ ईस्ट एशिया में उसकी कंपोनेट्स फैक्टरीज में उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे खासकर लैंड क्रूजर और लेक्सस का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है। पिछले साल कंपनी ने कहा था कि चिप शॉर्टेज के कारण वह सितंबर तक अपने वैश्विक उत्पादन में 40 फीसदी कटौती करेगी। शुक्रवार को टोक्यो शेयर मार्केट में कंपनी का शेयर 2.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। जापान में इस साल की शुरुआत से कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामलों में तेजी आई है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News