उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी जानकारी

115



<p style="text-align: justify;"><strong>देहरादून:</strong> कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बात की जानकारी दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई राज्य सरकारों ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें CBSE द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के बाद कई राज्य सरकारों ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है. इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की गई है. आज ही गुजरात शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी तो वहीं एक दिन पहले हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">मालूम हो कि उत्तराखंड में 25 दिन की अवधि के बाद मंगलवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों की संख्या एक दिन में तीन अंकों में दर्ज हुई जहां 981 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले, प्रदेश में छह अप्रैल को संक्रमण के 791 मामले सामने आये थे. इसके बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या में लगातार बढोतरी होती रही जो सात मई को एक दिन में सर्वाधिक 9,642 तक पहुंच गई.</p>
<p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा 981 मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,30,475 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 279 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि अल्मोडा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113 और चमोली में 93 मामले सामने आए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/64-districts-freed-from-corona-curfew-in-up-now-restrictions-are-applicable-only-in-these-11-districts-1921825">यूपी में कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुए 64 जिले, अब सिर्फ इन 11 जिलों में लागू हैं पाबंदियां</a></strong></p>