कैसी रही संजय दत्त की प्रस्थानम : देखिये रिव्यु

415
prassthanam review
यह मूवी एक हैवी पोलिटिकल ड्रामा है. जो संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस बैनर के अंडर बनी है. इसमें लीड रोल में है संजय दत्त और  अली फैसल. मूवी डायरेक्ट करी है देवा कट्टा ने और प्रोडूसर है संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त. यह फिल्म तेलुगु फिल्म ‘Adaptation’ का रीमेक है।
 
 
स्टोरी: 
मूवी सेट है उत्तर प्रदेश में जहाँ MLA बलदेव प्रताप सिंह जो संजय दत्त खुद बने है और उनके परिवार को एक राजनितिक परिस्थिति में  दिखाया गया है. संजय दत्त के दो बेटे होते है एक आयुष उनके सौतेले बेटे जो निभाया है अली फैसल ने और उनके दूसरे बेटे विवान जो निभाया है सत्यजीत दुबे ने. असली फैसल जहाँ अपने पिता को पॉलिटिक्स में पूरी मदद करते है और उन्ही को संजय दत्त के बाद उनकी गद्दी पर देखा जाता है वही उनके दूसरे बेटे विवान बहुत ही बिगड़े और हिंसक होते है. इन तीनो की ज़िन्दगी संजय दत्त की  स्क्रीन वाइफ सरोज से लिंक्ड है, सरोज का रोले निभाया है मनीषा कोइराला ने. मूवी राजनीतिक संदर्भ में बनी है और राजनीतिक परिवार में विरोध को दिखाती करती है. यही है पूरी प्रस्थानम की पोलिटिकल ड्रामा स्टोरी। 

Prassthanam 2 -

कास्टिंग:

मूवी की कास्टिंग भुत अच्छी है लेकिन जो महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं जैसे मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जो की संजय दत्त के ड्राइवर बने हैं , अनको स्क्रीन स्पेस इतना नहीं दीया है। संजय दत्त और अली फैज़ल की भूमिकाएँ दूसरी ओर बहुत अच्छे से निभाई और लिखी गयी है.  सत्यजीत की भूमिका कहीं न कहीं कुछ ज़यादा ही नाटकीय लगती है, दूसरी तरफ चंकी पांडे ने विलेन के रूप में काफी अच्छी काम किया है 
गाने: 
मूवी के गाने ठीक ठाक लागे लेकिन अनकी टाइमिंग गलत तरीके से करी गयी थी जिस्की वजह से फिल्म का फ्लो थोडा डायवर्ट हो गया
 
Prassthanam 1 -
ट्रेलर मे जाहिर तौर पर फिल्म बहुत बढ़ा चढ़ा कर दिखाई गयी है लेकिन एक्टुअल फिल्म थोडी डिफरेंट रहती है। मूवी को बिना वजह खींचा गया है जो थोड़ा बोर कर देती है  लेकिन 2nd हाफ में मूवी का प्लाट शुरू होता है जहाँ भाइयो में राजनितिक गद्दी लेने को दुश्मनी दिखाई जाती है.   अगर आप राजनीतिक नाटक पसन्द है तो एक बार देखो के ये फिल्म ठीक है। लेकिन आपको बहुत अच्छी मूवी देखनी है तो इससे बेटर मूवीज है 
   हम फिल्म है 5 मे से 2.5 स्टार देंगे.  
 Also Read:  KBC में सोनाक्षी सिन्हा नही दे पाई इस आसान से सवाल का जवाब