क्‍या दिल्‍ली में पांचवीं लहर का पीक आने वाला है? हफ्ते भर के आंकड़े बता रहे कोरोना की चाल

72

क्‍या दिल्‍ली में पांचवीं लहर का पीक आने वाला है? हफ्ते भर के आंकड़े बता रहे कोरोना की चाल

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू समेत अन्‍य पाबंदियां लागू होने का दिख रहा असर
  • कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले तीन दिन से उतना बड़ा जम्‍प नहीं
  • पिछले 24 घंटों में कोविड के करीब 22 हजार नए केस: सीएम केजरीवाल
  • दिल्‍ली में लॉकडाउन लगाने से सीएम का इनकार, कल DDMA की बैठक

नई दिल्‍ली
राजधानी में कोविड-19 की पांचवीं लहर पीक के करीब पहुंचती दिख रही है। पिछले एक महीने में जिस तरह से मामले बढ़े, उसके बावजूद स्थिति उतनी गंभीर नहीं है जितनी डेल्‍टा वेव के दौरान थी। वीकेंड कर्फ्यू समेत अन्‍य कई पाबंदियों का थोड़ा-बहुत असर भी दिख रहा है। रविवार दोपहर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में करीब 22,000 नए कोरोना केस आए हैं। इतनी संख्‍या में नए मामलों के बावजूद अस्पतालों में केवल 1500 बेड ही भरे हैं। पांचवी लहर में मृत्यु दर भी कम है और अस्पताल में बेड भी कम भरे हुए हैं।

दिल्‍ली में कैसी है कोरोना की चाल?

तारीख नए मामले संक्रमण दर (% में)
01 जनवरी 2022 2,716 3.64
02 जनवरी 2022 3,194 4.59
03 जनवरी 2022 4,099 6.46
04 जनवरी 2022 5.481 8.5
05 जनवरी 2022 10,665 11.88
06 जनवरी 2022 15,097 15.34
07 जनवरी 2022 17,335 17.73
08 जनवरी 2022 20,181 19.6
09 जनवरी 2022 22,000 (लगभग)* 21 (लगभग)*

*नोट : खबर लिखे जाने तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए थे।

केसेज डबल होने का वक्‍त बढ़ा
दिल्‍ली में पिछले साल के आखिरी दो हफ्तों में कोविड केस बढ़ना शुरू हुए। आंकड़ा दहाई के अंक से निकल कर सैकड़ों में, फिर देखते ही देखते हजारों में पहुंच गया। नए साल की शुरुआत में वायरस ने और जोर पकड़ा। 3 जनवरी के मुकाबले 4 जनवरी को डेढ़ हजार केस बढ़े। अगले 24 घंटों के भीतर नए मामलों की संख्‍या पिछले दिन के मुकाबले 5,000 तक बढ़ गई। 6 जनवरी को 15,087 केस आए जो 5 जनवरी को दर्ज हुए 10,665 मामलों से करीब 5 हजार ज्‍यादा थे। हालांकि इसके बाद लगातार दो दिनों के बीच नए मामलों की संख्‍या का अंतर कम होने लगा। 7 जनवरी को यह अंतर 2,000 से कम रहा। 8 जनवरी और अब 9 जनवरी को भी अंतर 3,000 से कम रहने का अनुमान है।

Delhi Lockdown Update : दिल्‍ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर दिया साफ
दिल्ली में डेली कोरोना केस 22 हजार के पार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण फैलने की दर तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में अभी पूरी तरह से लॉकडाउन का उनका कोई इरादा नहीं है। सोमवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक है, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात और नए नियमों पर चर्चा की जाएगी।

हम दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते। यदि आप मास्क पहन कर घर से बाहर निकले तो स्थिति कंट्रोल में रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है।

अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली सीएम

शनिवार को 8 महीने बाद रेकॉर्ड कोविड केस
राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक दिन में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए थे। यह दो मई के बाद सबसे अधिक है। सात लोगों की मौत हुई। कोविड के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के भी 513 मामले हो गए। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48,178 हो गई है। विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1,586 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 172 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। 25,909 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

Coronavirus Third Wave : रोजाना 30 लाख केस! तीसरी लहर पर डरा रही ये भविष्यवाणी

navbharat times -दिल्‍ली के 14 अस्‍पतालों और 8 कोविड केयर सेंटर्स में बढ़ाए गए बेड, देखें पूरी लिस्‍ट
पिछली लहर के मुकाबले अस्पतालों में एडमिशन कम : सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि पिछली लहर के मुकाबले इस बार अस्पतालों में एडमिशन काफी कम है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने से लेकर कोविड केयर सेंटरों में अतिरिक्त बेड्स की व्यवस्था कर ली है। दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल करीब 90 फीसदी बेड खाली हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले साल अप्रैल-मई में डेल्टा की लहर के दौरान एक दिन में 17 हजार केस आने पर ढाई हजार तक एडमिशन हो रहे थे, लेकिन इस बार जब 17 हजार केस आए हैं तो 200 से 300 तक एडमिशन हुए हैं।

Delhi-Covid-Wav.

दिल्‍ली में लॉकडाउन नहीं: केजरीवाल

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link