जनरल नरवणे की हुंकार से चीन को लगी मिर्ची, बोला- ये घरेलू संघर्ष से ध्यान भटकाने की साजिश

109


जनरल नरवणे की हुंकार से चीन को लगी मिर्ची, बोला- ये घरेलू संघर्ष से ध्यान भटकाने की साजिश

बीजिंग
सेना दिवस पर थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बयान से चीन को मिर्ची लग गई है। चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में उनके बयानों को लेकर जमकर जहर उगला है। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि भारत ने घरेलू संघर्ष से ध्यान भटकाने के लिए चीन विरोधी बयानबाजी को तेज किया है। चीनी मीडिया ने दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और भारत में कोरोना की तीसरी लहर का भी जिक्र किया है। ग्लोबल टाइम्स ने यह भी कहा कि भारतीय सेना अध्यक्ष का बयान कोर कमांडर स्तर की बैठक में बनी सहमति के अनुरूप नहीं है।

जनरल नरवणे ने क्या कहा था?
जनरल नरवणे ने शनिवार को पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन विवाद का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारा धैर्य हमारा आत्मविश्वास है, लेकिन किसी को भी इसे परखने की गलती नहीं करनी चाहिए। भारतीय थल सेना देश की सीमाओं पर यथास्थिति को एकपक्षीय तरीके से बदलने की किसी भी कोशिश का मुकाबला करने के लिए दृढ़ता से खड़ी है और भारत की शांति की कामना हमारी अंतर्निहित शक्ति’ से उपजी है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय सेना मौजूदा और भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए उच्च स्तर की अभियान संबंधी तत्परता रखती है।

भारत पर लगाया 13वें दौर में अनुचित मांग रखने का आरोप
उनके इसी बयान पर ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि नरवणे की बयान बुधवार को आयोजित चीन-भारत कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक के दौरान दिए गए सकारात्मक संकेतों के अनुरूप नहीं है। चीनी अखबार ने दावा किया कि भारत ने तीन महीने पहले 13वें दौर की बैठक के दौरान अनुचित और अवास्तविक मांगों पर जोर दिया था, लेकिन 14वें दौर की बैठक में माहौल अपेक्षाकृत अच्छा था। दोनों पक्ष सीमा मुद्दे पर यथाशीघ्र एक समाधान की दिशा में काम करने और जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रभावी उपाय करने पर सहमत हुए।

New Delhi_ Army Chief General Manoj Mukund Naravane during the Army Day Parade, ....

चीन विरोधी बातों को दोहराने का लगाया आरोप
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि जनरल नरवणे ने भारतीय सेना के अंदर प्रचलित चीन विरोधी बातों को दोहराया है। चीन के इस पिट्ठू अखबार ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने चीन को भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया था। रिपोर्ट में चीनी लेखक ने दावा किया कि उनकी टिप्पणी दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर चीन और मोदी सरकार के बीच बनी आम सहमति के खिलाफ गई थी। दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत की मृत्यु के बाद से जनरल नरवणे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की कुछ जिम्मेदारियां संभाली हैं।

New Delhi_  Army Chief General Manoj Mukund Naravane release a commemorative pos....

‘जनरल नरवणे सीडीएस जनरल रावत के रुख को बढ़ा रहे’
चीनी अखबार ने दावा किया कि जनरल नरवणे ने सीडीएस के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जनरल रावत के चीन विरोधी रुख को जारी रखा। चीन के मुखपत्र ने शेखी बघारते हुए लिखा कि लंबी अवधि के टकराव के बाद, भारत ने महसूस किया है कि बल द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा की यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने का उसका प्रयास सफल नहीं हो सकता है। भारत केवल कमांडर स्तर पर या चीन के साथ राजनयिक स्तर की बातचीत के जरिए ही समस्याओं का समाधान कर सकता है। यही एकमात्र सही रास्ते हैं।

New Delhi_ Army Chief General MM Naravane, Navy Chief Admiral R Hari Kumar and I... (1).

घरेलू कलह से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप
रिपोर्ट में चीनी मीडिया ने दावा किया कि भारतीय सेना अपना चेहरा बचाने के लिए चीन विरोधी बयानबाजी कर रही है। ग्लोबल टाइम्स ने कोरोना महामारी का भी जिक्र किया। दावा किया कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर पैदा हो गई है। इससे भारत के आर्थिक विकास को झटका लगा है। ऐसे में भारतीय सेना और राजनेता पाकिस्तान और चीन का जिक्र कर लोगों का ध्यान घरेलू कलह से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया कि भारत चीन और पाकिस्तान का इस्तेमाल लोगों के बीच राष्ट्रवादी भावनाएं भड़काने के लिए करता है।

New Delhi_ Army Chief General Manoj Mukund Naravane addresses during the Army Da....

भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल नरवणे



Source link