जन्मभूमि को कर्मभूमि में बदला; एक पारी में 10 विकेट से लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दिया बड़ा बयान, जानिए इस उपलब्धि पर क्या कहा 

82


जन्मभूमि को कर्मभूमि में बदला; एक पारी में 10 विकेट से लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने दिया बड़ा बयान, जानिए इस उपलब्धि पर क्या कहा 

भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। मुंबई में जन्मे एजाज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही भारत के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में यह कारनामा किया। एजाज ने 47.5 ओवर में 12 मेडन रखते हुए 119 रन​ दिए और पारी में सभी 10 विकेट चटकाए। एजाज अब टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने के बाद एजाज पटेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यहां मुंबई में पैदा होना और फिर वापस आना और उसके बाद ऐस तरह की उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए बहुत ही खास है। 

एजाज पटेल अकेले ही भारत की पहली पारी को समाप्त करने के बाद कहा, ‘यह बहुत ही वास्तविक है। मुझे नहीं लगता कि आप कभी भी विश्वास करते हैं कि आप ऐसा कुछ हासिल करने जा रहे हैं। यहां मुंबई में पैदा होना और फिर वापस आना तथा ऐसा कुछ हासिल करना, साथ ही इस तरह की उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए बहुत ही खास है। अनिल कुंबले सर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए शानदार है और मैंने सपने में भी कभी ऐसा नहीं सोचा था।’

33 साल के स्पिनर एजाज का जन्म मुंबई में हुआ था। वह आठ साल की उम्र तक मुंबई के जोगेश्वरी में रहते थे। साल 1996 में वह अपने पिता यूनुस पटेल और मां शहनाज पटेल के साथ न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। 12000 किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड शिफ्ट होने के बाद एजाज को भी पता नहीं था कि वह 25 साल बाद अपना सपना पूरा करेगा। इंडिया में अपने दोस्तों को छोड़कर ​न्यूजीलैंड जाने के बाद एजाज को उनके चाचा और चाची ने क्रिकेट क्लब में दाखिल कराया। उससे पहले वह इंडिया में मुंबई में भी गली में ​क्रिकेट खेलते थे। उस समय उन्हें भी पता नहीं था कि वह इसी शहर में एक दिन इतिहास रचेंगे।     

एजाज से पहले, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड सबसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम था। उन्होंने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए थे। लेकर का यह रिकॉर्ड भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में बराबर किया था। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया था। लेकर ने 51.2 ओवर में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे। वहीं, कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फरवरी 1999 में 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।





Source link