डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर… कुंबले का रेकॉर्ड बचाने के लिए जब स्टेडियम में फैन्स ने लगा दिया पूरा जोर

159


डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर… कुंबले का रेकॉर्ड बचाने के लिए जब स्टेडियम में फैन्स ने लगा दिया पूरा जोर

मुंबई
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब भारत 4 विकेट पर 221 से आगे खेलने उतरा तो शतकवीर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ खुद साहा ने भी नहीं सोचा होगा कि, भारतीय मूल के एजाज पटेल (Ajaz Patel) उन दोनों खिलाड़ियों के साथ पूरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपना शिकार बना लेंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में एजाज पटेल ने शनिवार को कुछ ऐसा ही किया और देखते ही देखते खाते में 10 विकेट अपने नाम कर लिए। क्रिकेट के इतिहास में एजाज ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। इस उपलब्धि के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एजाज को बधाई दी। इसके साथ ही पूरी न्यूजीलैंड की टीम ने उनकी इस उपलब्धि पर ताली बजाकर प्रोत्साहित किया।


इन सबके बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकदीर्घा में कुछ खेलप्रेमियों ने कुछ अलग किया। खेलप्रेमी कुंबले का रेकॉर्ड बचाने के लिए कप्तान कोहली से अपील करते दिखे। दरअसल,ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ खेल प्रेमी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) से पारी घोषित करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि समूह में मैच देखने आए दर्शक कह रहे हैं, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर।

वीडियो में कोहली से अपील करने वाले ये दर्शक साथ-साथ ताली बजाकर लुत्फ भी उठा रहे हैं। कप्तान विराट जबतक इन दर्शकों की मांग को सुनते और पारी डिक्लेयर करते उससे पहले ही भारतीय टीम ऑल आउट हो गई और एजाज पटेल के खाते में 10 के 10 विकेट आ गए।

सोशल मीडिया ( Social Media) पर ये मजेदार वीडियो श्रुतिका गायकवाड़ ने शेयर किया हैऔर कैप्शन में भी दर्शकों के इसी डिक्लेयर वाली मांग को लिख कर कप्तान विराट को टैग भी किया। श्रुतिका ने लिखा कि, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर, डिक्लेयर कर… विराट कोहली कोई भी नहीं चाहेगा कि, एजाज पटेल 10 के 10 विकेट अपने नाम करें।

कोहली से अपील करते दिखे दर्शक

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के एजाज पटेल इंग्लैंड के जिमी लेकर (Jimmy Lekar) और भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद गेंदबाज के तौर पर तीसरे खिलाड़ी हैं। जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड के जिमी लेकर ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ साल 1956 में एक पारी में 10 विकेट झटके थे।

जानकारी के मुताबिक एजाज पटेल का जन्म मुंबई में ही हुआ था और उनका परिवार आज भी यहीं रहता है। एजाज 8 साल की उम्र में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे जिसके बाद वो न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम हिस्सा हैं।



Source link