प्रॉपर्टी के लिए विवाद, ब्लैकमेलिंग और तंत्र-मंत्र, 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग से खुलेगा भैय्यू महाराज की मौत का राज!

100

प्रॉपर्टी के लिए विवाद, ब्लैकमेलिंग और तंत्र-मंत्र, 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग से खुलेगा भैय्यू महाराज की मौत का राज!

हाइलाइट्स

  • भैय्यू महाराज की मौत मामले में नया ट्विस्ट
  • 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग से हुआ खुलासा
  • पलक और पीयूष जीजू के बीच चैटिंग का रेकॉर्ड आया सामने
  • चैटिंग में तंत्र-मंत्र के जरिए साजिश की चर्चा

इंदौर
आध्यात्मिक गुरु भैय्यू महाराज (Spiritual Guru Bhaiyyu Maharaj) की कथित खुदकुशी के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। कोर्ट में पेश की गई व्हाट्सएप चैटिंग ने इस मामले में एक नया ट्विस्ट (Bhaiyyu Maharaj Death Case Update) खड़ा कर दिया है जिससे अब जांच की दिशा ही बदल सकती है। भोपाल के फॉरेंसिक अधिकारी ने अदालत में लगभग 109 पेज की व्हाट्सएप चैटिंग पेश की है जिसमें आरोपी पलक और उसके जीजा पीयूष से उसकी बातचीत का विवरण है। इसमें तांत्रिक और तंत्र क्रिया की चर्चा भी है जिससे भैय्यू महाराज पागल हो जाएं।

भैय्यू महाराज के कथित आत्महत्या (Bhaiyyu Maharaj Suicide Case) के मामले में पलक के मोबाइल से निकली चैटिंग में कई बातें सामने आई हैं। पुलिस ने आरोपी पलक का मोबाइल जब्त किया था। व्हाट्सएप का डाटा रिकवर होने के बाद पता चला है कि पलक ने पीयूष जीजू नामक व्यक्ति से बातचीत की थी जिसमें भय्यू महाराज के बारे में कई बातें लिखी गई हैं। इसमें भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी का भी उल्लेख किया गया है।

इस मामले में अगली सुनवाई अब 3 दिसंबर को होगी। कोर्ट में अब तक 31 गवाहों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है। मामले में विनायक, पलक और शरद के अलावा भैय्यू महाराज के नौकरों को भी आरोपी बनाया गया है।

पलक और पीयूष के बीच चैटिंग से यह बात सामने आई है कि भैय्यू महाराज को हरदा बुलाने की भी योजना थे, लेकिन वे नहीं गए थे। इसके बाद एक होटल में रुकने की चर्चा भी है। गुरु महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी को लेकर तांत्रिक किया करने और इसके लिए 25 लाख रुपये देने की बात भी इसमें दिख रही है।

Bird Flu News: आगर मालवा में बर्ड फ्लू, 48 मृत कौवों में वायरस मिलने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

आरोपी विनायक के वकील ने कहा है कि यह पूरा षडयंत्र भय्यू महाराज की प्रॉपर्टी को लेकर रचा गया था। वहीं, आरोपी शरद के वकील ने बताया कि पुलिस ने विनायक, पलक और शरद पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया था, लेकिन कोर्ट में अभी तक 31 गवाहों में से किसी ने भी तीनों आरोपियों के बारे में ब्लैकमेलिंग के बारे में कोई गवाही नहीं दी है।

navbharat times -Indore News: ब्रेन डेड किसान के दिल से पांच साल की बच्ची को मिली सांसें, लंग्स और किडनी से भी मरीजों को मिला जीवनदान

पलक की जो व्हाट्सएप चैटिंग सामने आई है, उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि भैय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी और उनकी बेटी कुहू के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। कुहू के घर आने के पहले डॉ आयुषी ने कुहू का कमरा बिगाड़ दिया था। साथ ही कुहू की मां और पिता के साथ वाले सारी तस्वीरें जला दी थीं। वकील की माने तो भैय्यु महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करती थी। इसी कारण भैय्यू महाराज ने आत्महत्या की थी।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News