बच्‍चों को खूब जंक फूड खिलाते हैं तो सावधान! ‘अंडरवेट’ से ‘ओवरवेट’ में बदल रहे दिल्ली के बच्चे

73

बच्‍चों को खूब जंक फूड खिलाते हैं तो सावधान! ‘अंडरवेट’ से ‘ओवरवेट’ में बदल रहे दिल्ली के बच्चे

हाइलाइट्स

  • लगातार बढ़ रहा 5 साल से कम उम्र के ओवरवेट बच्चों का आंकड़ा
  • शहरी से ज्यादा दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में ओवरवेट हो रहे बच्चे
  • 2015-16 में महज 1.2 प्रतिशत ओवरवेट थे, 2020-21 में आंकड़ा 4 प्रतिशत पहुंचा
  • बच्चों ही नहीं, 15 से 49 साल उम्र के लोगों में भी तेजी से बढ़ रहा मोटापा
  • 2020-21 में 41.3 प्रतिशत महिलाएं और 38 प्रतिशत पुरुष मोटापे से जूझ रहे हैं
  • गलत खानपान की आदतें, फिजिकल एक्टिविटी कम होने समेत कई कारण

नई दिल्‍ली
बच्चों में मोटापा या ओवरवेट की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी पुष्टि ताजा आंकड़ों ने की है। आंकड़े बताते हैं दिल्ली में पांच साल से कम उम्र के बच्चे तेजी से अंडरवेट से ओवरवेट कैटेगरी में बदल रहे हैं। यहां के ग्रामीण इलाकों में ओवरवेट होने का आंकड़ा शहरी से ज्यादा है। यह उन पैरेंट्स के लिए खतरे की घंटी है, जो बच्चों को खुश करने के लिए जंक फूड खाने की इजाजत देते हैं और फिजिकल एक्टिविटी शून्य रहती है।

5 साल में दिखा बड़ा बदलाव
नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (एनएफएचएस-5) की रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे में 2020-21 में 5 साल से कम उम्र के 4 प्रतिशत बच्चे ओवरवेट पाए गए। 2015-16 में महज 1.2 प्रतिशत बच्चे ही ओवरवेट थे। शहरी इलाकों में 5 साल से कम उम्र के 4 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 4.5 प्रतिशत बच्चे ओवरवेट हैं। दोनों आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में कुल 4 प्रतिशत बच्चे ओवरवेट हैं। इन पांच साल में आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इसे अलार्मिंग स्टेज भी समझा जा सकता है।

दिल्ली में 14 फीसदी पुरुषों को डायबीटीज, प्री-डायबिटीक लोगों की संख्या भी कम नहींः सर्वे
क्‍यों हो रहा है ऐसा?
5 साल से कम उम्र के वह बच्चे जो अंडरवेट हैं यानि निर्धारित से कम वजन है, 2020-21 में उनका आंकड़ा 21.8 प्रतिशत देखा गया है। 2015-16 में अंडरवेट कैटेगरी के बच्चों का यह आंकड़ा 27 प्रतिशत था। इसका मतलब है बच्चे अंडरवेट से ओवरवेट कैटेगरी में जा रहे हैं। इसके पीछे बच्चों में खानपान की गलत आदतें, फिजिकल एक्टिविटी ना होना और पर्याप्त नींद ना लेना आदि मुख्य कारण माने जा रहे हैं।

सिर्फ बच्चों में ही नहीं, बड़ों में भी बढ़ रहा मोटापा
दिल्ली में सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि 15 से 49 साल के सभी लोगों में मोटापा बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 में दिल्ली में 33.5 प्रतिशत महिलाएं ऐसी थीं जो ओवरवेट या मोटापे की शिकार थीं। अब आंकड़ा और बढ़ गया है। 2020-21 में 41.3 प्रतिशत महिलाएं ओवरवेट या मोटापाग्रस्त हैं। पुरुषों में भी आंकड़ा बढ़ रहा है। जो 2015-16 में 24.6 प्रतिशत थे और 2020-21 में 38 प्रतिशत हो गए हैं। महिला और पुरुष, दोनों में ही ओवरवेट या मोटापे की समस्या ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखी जा रही है।

Obese-Kids

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link