महाराष्ट्र में 24 घंटों में आए कोरोना के 14123 नए मामले, 10 मार्च के बाद इतने कम लोग हुए संक्रमित | जानें मुंबई का हाल

85



Zनई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना संबंधी पाबंदियों का असर नए संक्रमण के मामलों पर दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार राज्य में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आम आदमी के साथ साथ राज्य सरकार भी राहत की कुछ सांस ले रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,123 नए मामले आए हैं, जबकि इतने ही वक्त में 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. कोरोना के ये मामले 10 मार्च के बाद से सबसे कम हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना के इन नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई है. राज्य में 10 मार्च को कोविड​​-19 के 13,659 मामले आए थे, जहां पिछले कुछ सप्ताह से मामलों में गिरावट देखी जा रही है. बता दें कि एक दिन पहले, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,077 नए मामले आए थे.

बीते एक दिन के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 35,949 रही, जिसके बाद अब कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,31,319 हो गई है. फिलहाल महाराष्ट्र में अब 2,30,681 मरीज़ों का इलाज चल रहा है.

Zमुंबई में हज़ार से नीचे पहुंचा संक्रमण का ग्राफ

मुंबई शहर में कोरोना संक्रमण के 830 नए मामले आए और 23 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,06,118 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 14,849 हो गई. बता दें कि मुंबई के स्लम-बहुल धारावी क्षेत्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ तीन नए मामले आए. बीएमसी के मुताबिक इस इलाके में अब तक कुल 6,825 मामले आए हैं. धारावी में 17 मरीज़ों का इलाज चल रहा है, जबकि 6,449 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Zमहाराष्ट्र में म्यूकर माइकोसिस के 4 हज़ार केस

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इस वक्त राज्य में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के करीब 4000 केस हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे इंतज़ाम किए हैं कि म्यूकर माइकोसिस के मरीज़ों का इलाज मुफ्त में किया जाए. राजेश टोपे ने आज ये भी बताया कि बड़े शहरों के बाहर तहसील और ज़िलों के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सरकार ने रेट कम कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.  

ZCorona 2nd Wave: मई में भारत में आए दुनिया की तुलना में सबसे ज्यादा केस, मौतों ने भी तोड़ा रिकॉर्ड