मैं जमीनी दौरे करता हूं हवाई नहीं, पूनियां ने किसकी तरफ किया इशारा

106

मैं जमीनी दौरे करता हूं हवाई नहीं, पूनियां ने किसकी तरफ किया इशारा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले दिनों हाड़ौती इलाके का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया था। उनके दौरे का कटारिया, राठौड़ सहित कई नेताओं ने समर्थन किया था। मगर पूनियां ने इस मामले में खुलकर कोई बात नहीं कही।

जयपुर।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पिछले दिनों हाड़ौती इलाके का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया था। उनके दौरे का कटारिया, राठौड़ सहित कई नेताओं ने समर्थन किया था। मगर पूनियां ने इस मामले में खुलकर कोई बात नहीं कही।

मगर पूनियां से सोमवार को जब पत्रकारों ने जब पूछा कि आप कब हाड़ौती में हेलीकॉप्टर दौरा करेंगे तो पूनियां ने कहा कि मैं जमीनी दौरे करता हूं, हवाई दौरे नहीं करता हूं। पूनियां के इस बयान को तंज के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी में ही पूनियां के बयान ेके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

बचे हुए ढाई साल में राज्य की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा क्या ?

पूनियां ने डीजीपी की पत्रकार वार्ता के बाद बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता नहीं है। जनघोषणा पत्र में जनता की सुरक्षा शामिल नहीं थी ? उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आगे के ढाई साल में राज्य की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा क्या ?

एफआईआर बढ़ने और अपराधों पर कार्रवाई में बड़ा फर्क

पूनियां ने कहा कि मेरा ढाई साल में सरकार से अपराधों और कानून व्यवस्था पर सवाल है। एफआईआर के आंकड़े बढ़ने और अपराधों पर कार्रवाई होने में बड़ा फर्क है। कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता में नहीं है, इनकी प्राथमिकता कुर्सी बचाना है। पूनियां ने प्रदेशभर में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे डकैती की वारदातें बढ़ती चली गई। अपराधियों में विश्वास है और आमजन में डर है।

रणनीति के तहत भरतपुर में कई जगह नहीं दिए टिकट

पंचायत समिति जिला परिषद चुनाव में कई जगहों पर प्रत्याशी घोषित नहीं करने को पूनियां ने सोची—समझी रणनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट के अलावा डेमेज कन्ट्रोल भी विषय है। भरतपुर में कुछ में टिकट नही दिए, बाकी सब जगह 100 प्रतिशत टिकट गए हैं। वो रणनीतिक रूप से प्लानिंग की गई है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News