रोहित शर्मा को क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए टेस्ट कप्तान, सुनील गावस्कर ने समझाई बड़ी बात | Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli Test captain debate | Patrika News

109


रोहित शर्मा को क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए टेस्ट कप्तान, सुनील गावस्कर ने समझाई बड़ी बात | Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli Test captain debate | Patrika News

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद नए टेस्ट कैप्टन बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की इस मामले में राय कुछ और ही है। सुनील गावस्कर ने समझाने की कोशिश की है कि आखिर क्यों रोहित को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहिए।

Published: January 19, 2022 01:12:56 pm

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जबसे टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी है तबसे यह डिबेट छिड़ गई है कि विराट कोहली की जगह अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। वैसे तो हाल ही में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था लेकिन फिर भी वो टेस्ट टीम के कप्तान बनेंगे इसको लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। रोहित शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं कर पाए थे। इसके अलावा चोट के चलते ही वो कई महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे। अब जब विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट कप्तानी की बात निकली है तो उस रेस में सबसे आगे भले ही रोहित शर्मा हों लेकिन, फिर भी वो कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार नहीं हैं।

Rohit Sharma

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तो बकायाद इस बात को समझाया है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान नहीं बनाया जा सकता। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, ‘रोहित शर्मा के साथ दिक्कत उनकी फिटनेस को लेकर है। कप्तानी के लिए आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए फिट रह सके और हर मैच के लिए उपलब्ध हो। रोहित के साथ हालात पूरी तरह से अलग हैं।’

सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज का उदाहरण देते हुए आगे कहा, ‘एंजलो मैथ्यूज को भी रोहित शर्मा की ही तरह हैमस्ट्रिंग की ही दिक्कत थी और वो भी लंबे समय तक कप्तानी नहीं कर पाए थे। अगर रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा होता है, तो आपको फिर दूसरा कप्तान बनाना होगा। इससे अच्छा है कि अभी ही रोहित शर्मा की जगह किसी और को कप्तान बना दिया जाए।’

यह भी पढ़ें

हैरान कर देने वाला है विराट कोहली का टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड

बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत भी कप्तानी की रेस में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की बीसीसीआई और चयनकर्ता किस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए उसे टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाते हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 40 में जीत और 17 मुकाबलों में भारत को हार मिली थी।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली 1 इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाते हैं इतने करोड़

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link