विराट कोहली को अपना ईगो छोड़कर खेलना होगा: कपिल देव

59


विराट कोहली को अपना ईगो छोड़कर खेलना होगा: कपिल देव

नई दिल्ली
महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि किसी अन्य खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते समय कपिल देव को अपने अहं को थोड़ा कम रखने की जरूरत होगी। भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा यह बड़ा सवाल है।

विराट कोहली ने शनिवार को टि्वटर पर टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। 33 वर्षीय कोहली ने बीते साल सितंबर में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी और इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था।

Virat Kohli News: मैं ऐसा नहीं हूं… कोहली को गया था फोन, पर ठुकरा दिया 100वें टेस्ट में कप्तानी का ऑफर
1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह काफई दबाव में थे।

कपिल देव ने कहा कि अगर कोहली दूसरे कप्तान के अंडर खेलते हैं तो उन्हें उन्हें अपनी आक्रामकता और शब्दों पर काबू रखना होगा।

कौन होगा भारत की टेस्ट टीम का अगला कप्तान? ये हैं 3 दावेदार| Indian Test Team Captain

63 वर्षीय कपिल देव ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे अखबार के साथ बातचीत में कहा, ‘यहां तक कि सुनील गावस्कर मेरी कप्तानी में खेले। मैं श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेला। मेरा कोई अहं नहीं था।’

कपिल देव ने कहा, ‘विराट को अपनी ईगो छोड़नी होगी और एक युवा क्रिकेटर के अंडर खेलना होगा. यह भारतीय क्रिकेट के लिए मददगार होगा। विराट को नए कप्तान और खिलाड़ियों को राह दिखानी होगी। हम बल्लेबाज विराट को नहीं खो सकते।’
navbharat times -OPINION : श्रीकांत की तरह सूली पर चढ़ाए जाने से बचने के लिए विराट कोहली ने चुना सचिन वाला रास्‍ता
विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन बनेगा यह सवाल काफी अहम है। रोहित शर्मा और केएल राहुल इस दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन साथ ही ऋषभ पंत इस दौड़ में तीसरे पायदान पर हैं।

टीवी कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह के नाम पर भी विचार किया जाना चाहिए।

34 वर्षीय रोहित पहले ही भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है।

रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 29 साल के केएल राहुल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है।

विराट कोहली खुलकर अपनी बात कहते हैं। कई बार उनकी बातों से आक्रामकता भी झलकती है। और ऐसे में जब उन्होंने अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया। कहा जाने लगा कि भारत में क्रिकेट की गर्वनिंग बॉडी यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ उनके संबंध ठीक नहीं है। और यह इस्तीफा इसी आपसी टकराव का नतीजा है।

वरिष्ठ खेल पत्रकार अयाज मेनन ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली और प्रशासन के बीच साफ तौर पर अलगाव नजर आ रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘आपको किसी बयान की जरूरत नहीं है, जिस तरह उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी और फिर उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया उससे ऐसा ही लगता है।’

उन्होंने कहा कि नए कप्तान के लिए टीम को बल्लेबाजी की मौजूदा समस्या से उबारने की चुनौती होगी। मेनन ने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण परिस्थिति हो गई है क्योंकि आपके पास एक ऐसी टीम है जो लड़खड़ा रही है, बल्लेबाजी तो साफ तौर पर ऐसी नजर आ रही है।’

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि वह इसे लेकर फिक्रमंद नहीं हैं। धूमल ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि हमारे पस जिस तरह की बैंच स्ट्रेंथ है, हम इस दौर से भी गुजर जाएंगे।’

धूमल ने कहा, ‘सिर्फ कप्तानी में बदलाव होगा। और जब आखिरकार कोई इस पद को संभाल लेगा तो वह इस टीम को यहां से संभालेगा और आगे लेकर जाएगा। पूरी कोशिश इस बात पर होगी कि टीम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें भारतीय टीम पर ध्यान देना चाहिए बजाय इसके कि क्या छप रहा है और क्या कहा जा रहा है।’

virat-kohli-2

विराट कोहली को कपिल देव की सलाह (एएफपी फोटो)



Source link