सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, बोलीं-‘मेरा शरीर खराब हो रहा है’ | tennis superstar Sania Mirza announces retirement | Patrika News

50


सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, बोलीं-‘मेरा शरीर खराब हो रहा है’ | tennis superstar Sania Mirza announces retirement | Patrika News

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। सानिया मिर्जा ने अपने संन्यास के फैसले के बारे में खुलकर बातचीत की है और इसके पीछे की वजह से भी लोगों को अवगत कराया है।

Updated: January 19, 2022 04:04:36 pm

भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने शानदार खेल से महिला टेनिस को ऊंचाइयों पर ले जाने वाली इस खिलाड़ी ने भावुक मन से टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सानिया मिर्जा के फैंस के लिए निश्चित ही यह खबर दिल तोड़ देने वाली होगी। 35 साल की सानिया मिर्जा इस सीजन के अंत में संन्यास ले लेंगी। हालांकि, ये सीजन भी वो पूरा खेल पाएं इस बात की भी उन्हें कम ही उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सानिया मिर्जा को वुमन्स सिंगल्स के पहले दौर में 4-6, 6-7 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भी वो काफी दुखी हैं।

Sania Mirza

सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा की जिसकी पुष्टि उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा ने भी कर दी है। सानिया मिर्जा ने हार के बाद कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। ये उतना आसान नहीं है। इसके कई कारण हैं। इस बात पर मुझे यकीन नहीं है कि मैं पूरा सीजन भी खेल पाऊंगी या नहीं। मैं ये सीजन पूरा खेलना चाहती हूं।’

सानिया मिर्जा ने अपनी फिटनेस को लेकर भी बोली बड़ी बात: सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उम्र के इस पड़ाव पर रिकवरी में मुझे ज्यादा समय लग रहा है। मैं काफी ट्रैवल कर रही हूं और ऐसा करके मैं अपने 3 साल के बेटे को जोखिम में डाल रही हूं। मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है। मेरा घुटना आज मैच के दौरान वास्तव में दर्द कर रहा था। मैं ये नहीं कह रही कि इस कारण हम मैच हारे। लेकिन, अब चोट के बाद रिकवरी में मुझे ज्यादा वक्त लग रहा है। क्योंकि मैं बुजुर्ग हो रही हूं।’

यह भी पढ़ें

किस टाइप का लड़का चुनोगी अमीर या फिर सिंपल? स्मृति मंधाना ने दिया जवाब

बता दें कि सानिया मिर्जा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सानिया मिर्जा ने अपने शानदार खेल से तमाम भारतीय लड़कियों को टेनिस खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। वर्तमान रैकिंग की बात करें तो फिलहाल सानिया विश्व में 68वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें

5 पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्होंने की भारतीय महिलाओं से शादी

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link