‘स्किन टोन’ को लेकर ट्रोल करने वाले को Suhana Khan ने दिया करारा जवाब

269


नई दिल्लीः शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने उन ट्रोलर्स को निशाने पर लिया जो उनकी स्किन टोन को लेकर उनका मजाक बनाते हैं. इस स्टार किड ने अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो पर कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनपर विवादित टिप्पणी की थी.

ट्रोलर्स को समझाया ‘काला’ और ‘काली’ का फर्क
सुहाना ने उन्हें ‘काली बताने पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें लिखा था, ‘यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं. मैंने सोचा था कि आपको थोड़ा समझा दूं. हिंदी में काले रंग के लिए शब्द ‘काला’ इस्तेमाल होता है. वहीं, शब्द ‘काली’ का उपयोग एक महिला के संदर्भ में किया जाता है, जो गहरे रंग की होती है और यह हमेशा से ही सही वजह के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है.’

 

त्वचा को लेकर कसी गई थीं फबतियां
20 साल की सुहाना ने शुरुआत में लिखा, ‘आजकल बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है, जिसे हमें ठीक करने की आवश्यकता है!! यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह के हीन भावना के साथ बड़ा हुआ है. यहां मेरे बारे में कुछ टिप्पणियां की गई हैं. मुझे 12 साल की उम्र से लोग बताते रहे हैं कि मैं अपनी त्वचा की टोन की वजह से बदसूरत दिखती हूं.’

त्वचा की रंगत को आप बदल नहीं सकते
सुहाना आगे कहती हैं, ‘इस तथ्य के अलावा कि कहने वाले सभी लोग वयस्क हैं, पर दुख की असल बात यह है कि हम सभी भारतीय हैं, जो स्वाभाविक रूप से भूरी त्वचा के होते है. हां, हमारे त्वचा के रंगों में फर्क होता है, पर मेलेनिन से दूरी बनाने की कोशिश करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आप ऐसा नहीं कर सकते. अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप खुद में बेहद असुरक्षित महसूस करते हैं.

 





Source link