1 सेकेंड में 114 करोड़ रुपये की बिक्री, Realme के इस स्मार्टफोन ने मचाया धमाल

313


1 सेकेंड में 114 करोड़ रुपये की बिक्री, Realme के इस स्मार्टफोन ने मचाया धमाल

रियलमी ने पिछले हफ्ते अपने होम मार्केट चीन में Realme GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने फोन की तस्वीर भी पोस्ट की है। भारतीय लॉन्चिंग से पहले फोन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी की मानें तो चीन में इसे ग्राहकों की इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली कि 1 सेकेंड में ही 114 करोड़ रुपये के फोन बिक गए। 

चीन में फोन की पहली सेल मंगलवार (27 जुलाई, 2021) को आयोजित हुई थी। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, सेल शुरू होने के पहले ही सेकेंड में 100 मिलियन युआन (करीब 114 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया। यह काफी चौंकाने वाले आंकड़े हैं। बता दें कि रियलमी जीटी मास्टर एक्सप्लोरर एडिशन दो वेरिएंट में आता है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 32,000 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 35,500 रुपये) है। 

यह भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया नया 5G फोन, मजबूती ऐसी कि गिरने पर भी नहीं टूटेगा

क्या है फोन की खासियत
Realme GT Master Explorer Edition कंपनी का एक किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जाती है। इसमें 7 जीबी की वर्चुअल मेमोरी भी मिलती है। फोन में डुअल स्पीकर्स, VC लिक्विड कूलिंग और हीट कम करने के लिए स्पेशल कॉपर अलॉय डिजाइन मिलता है। 

यह भी पढ़ें: iPhone 12 Mini को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 12 हजार का डिस्काउंट

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 



Source link