100GB से ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग, 70 दिन तक चलने वाले सबसे धांसू प्लान

82


100GB से ज्यादा डेटा और फ्री कॉलिंग, 70 दिन तक चलने वाले सबसे धांसू प्लान

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। वहीं, यूजर्स के बीच डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाले काफी पॉप्युलर हैं। इन्हीं यूजर के लिए कंपनियों के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान भी हैं, जो 500 रुपये से कम में हर दिन 1.5जीबी डेटा और 70 दिन की वैलिडिटी भी ऑफर कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल, बीएसएनएल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में, जो 500 रुपये से कम की कीमत में रोज 1.5जीबी के अलावा कई और धांसू बेनिफिट भी ऑफर कर रहे हैं।

500 रुपये से कम में एयरटेल के 1.5जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान
एयरटेल 500 रुपये से कम में डेली 1.5जीबी डेटा वाले तीन बेस्ट प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान 249 रुपये, 289 रुपये और 399 रुपये के हैं। 289 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। वहीं, 399 रुपये वाले प्लान में आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। तीनों प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। प्लान्स में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में 30 दिन के लिए ऐमजॉन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।  

यह भी पढ़ें: Realme C25Y आज होगा लॉन्च, बजट सेगमेंट में मिलेगा 50MP का मेन कैमरा

500 रुपये से कम में डेली 1.5जीबी वाले जियो के बेस्ट प्लान
जियो के पास डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाले तीन प्लान हैं। कंपनी अपने 98 रुपये वाले प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा दे रही है। वहीं, कंपनी का 199 रुपये वाला प्लान 28 दिन और 399 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाले इन प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग की  सुविधा दी जा रही है। 199 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रही है। जबकि 98 रुपये वाले प्लान में फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। इन तीनों प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

Vi के सबसे धांसू 1.5जीबी डेटा वाले प्लान
500 रुपये कम में कंपनी कुछ बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान में 70 दिन तक की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन-आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन के लिए रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 399 रुपये वाले प्लान में कंपनी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप वोडा के 499 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कराते हैं, तो आपको 70 दिन तक रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। सभी प्लान में कंपनी किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस दे रही है। इन प्लान्स की खास बात है कि इनमें बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर का भी बेनिफिट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 7100mAh बैटरी वाले Realme Pad की पहली सेल आज, 14000 रुपये से कम के पैड पर मिल रही 2000 की छूट

500 रुपये से कम में BSNL भी दे रहा बेस्ट प्लान
सरकार टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी अपने प्रीपेड प्लान्स से प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी के पास 153 रुपये का प्रीपेड प्लान है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 485 रुपये का भी एक प्लान ऑफर कर रही है। इसमें 90 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस का फायदा होता है।



Source link