योगी सरकार के 2 साल, विकास पर प्रकाश

294

आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने 2 साल पूरे किये. चूँकि लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है और प्रदेश में अचार संहिता लागू है इस कारण से किसी जश्न का आयोजन सरकार की तरफ से नहीं किया गया लेकिन लखनऊ मे एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करके योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 2 साल का रिपोर्ट कार्ड दिया. योगी आदित्य नाथ ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ने आजादी के बाद से सबसे ज्यादा इस प्रदेश पर राज किया है और इस दौरान उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य का दर्जा मिला है, और 1990 के बाद से सपा को चार बार और बसपा को 3 बार प्रदेश चलने का मौका मिला लेकिन प्रदेश की हालत बद से बद्दतर होती रही. सपा-बसपा के सरकारों में प्रदेश के अंदर बेरोज़गारी, गरीबी का कोई समाधान नहीं हो पाया.

Named change station -

पिछले 2 सालों मे योगी सरकार के द्वारा उठाये गये कुछ महत्वपूर्ण कदम

1- एंटी-रोमियो स्कवायड की शुरुआत

2- अवैध बूचड़खानों पर ताला

3- शहरों की नाम बदली

4- 2 साल में साम्प्रदायिकता पर लगाम

5- अर्धकुम्भ का विशाल आयोजन

6- गायों को लेकर कठोर नीतियाँ