तेजस एक्सप्रेस में खाना खाने से 26 यात्री बीमार

329

गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में आईआरसीटीसी का खाना खाने के बाद 26 लोग बीमार पड़ गए है | मीडिया को जानकारी देते हुए रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि इस मामले में समिति की रिपोर्ट और खाने के नमूनों के परिणाम अभी नहीं आए है | इसके बाद एक आईआरसीटीसी अधिकारी और एक कैंटीन प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है |

^37902CA2215BDDFBB0BDCF3CB1F424C3D29389104ECDF591B7^pimgpsh fullsize distr -

तेजस एक्सप्रेस रविवार को गोवा से मुंबई जा रही थी | तेजस सुबह के 9 बजे कर्मली से रवाना हुई थी | सुबह करीब 230 यात्रिओ को नाश्ता दिया गया | आईआरसीटीसी का नाश्ता करने के बाद यात्रिओं ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की | इसके बाद तेजस को चिपुलान स्टेशन पर रोक दिया गया और बीमार यात्रिओं को शहर के लाईफ केअर अस्पताल में भर्ती कराय गया | वहा के डॉक्टरों ने इन यात्रिओं को फ़ूड पॉइजन होने की बात कही |

यात्रिओं को सही समय पर इलाज मिलने से सभी यात्रिओं की स्थिति में अब सुधर है | इस मामले के बाद आईआरसीटीसी ने तेजस के कैटरिंग कॉन्ट्रैक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है |