3 साल की बच्ची के बलात्कार के विरोध में कश्मीर में उग्र प्रदर्शन, 47 सुरक्षाकर्मी घायल

373

कश्मीर के बांदीपोरा में 3 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार के विरोध में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने की घटना भी सामने आई जिसकी वजह से तकरीबन 47 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर बताई जा रही है.

एसएसबी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच मीरगुंड, चैनाबाल, हार्थरथ, झीलब्रिज और कृपालपोरा में हिंसक झड़पें हुई है, जिसमे सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्यवाही में 7 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की ख़बरें हैं.

Jammu kashmir -

हालाँकि इस बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक नें जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को तेज़ी से काम करने को और ये सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले.

इस घटना के विरोध में प्रदर्शन इत्तेहादुल मुसलमीन नामक एक संस्था कर रही थी, जो कि एक धार्मिक संगठन है. इस संगठन ने पूरे कश्मीर घाटी को सोमवार को बंद कराने का आह्वान किया था. इस संगठन के अध्यक्ष मौलाना मसरूर अब्बास अंसारी ने इस घटना को मानवता के चेहरे पर धब्बा बताया था और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है.