बुंदेलखंड में निवाड़ी बनेगा एमपी का 52वां जिला

534

निवाड़ी बनेगा बुंदेलखंड का नया जिला ऐसा इसलिए होने जा रहा है क्योंकि, पिछले विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवाड़ी को जिला बनाने का वादा किया था | उत्तर प्रदेश से सटे टीकमगढ़ जिले की निवाड़ी तहसील को प्रदेश का 52वां जिला बनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के इस वादे के बाद से ही कागजों में तैयारी चलती आ रही है. अब जा कर सरकार ने निवाड़ी को नया ज़िला बनाने को लेकर दावे आपत्तियां बुलाई है. इन तमाम कार्यवाही के बाद ही नए जिले की घोषणा की जाएगी.

सरकार ने एक अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है :-

सरकार ने यह नोटिफिकेशन निवाड़ी को 52वां जिला बनाने से पहले दावे-आपत्ति बुलाने के लिए जारी किया | इस नोटिफिकेशन में बताया जा रहा है कि निवाड़ी, पृथ्वीपुर और ओरछा ब्लॉक के साथ ही मोहनगढ़ तहसील को मिलाकर निवाड़ी को नया जिला बनाया जाएगा.

niwari news4social 1 -

निवाड़ी के जिला बनने पर होंगे ये सब बदलाव :-

  • ओरछा, मोहनगढ़ और पृथ्वीपुर तहसील ये सभी भी निवाड़ी जिले में शामिल होंगे |
  • इस फैसले के बाद सबसे ज़्यादा विवाद तीर्थस्थल रामराजा सरकार की रियासत ओरछा को लेकर हो रहा है. ओरछा जिसे टीकमगढ़ राजवंश की आस्था और त्याग की निशानी के तौर पर माना जाता है. नया ज़िला बनने के बाद ओरछा टीकमगढ़ से छिन जाएगा |
  • जानकारों की मानी जाये तो स्थानीय लोगों की सरकार के प्रति नाराज़गी दूर करने के लिए निवाड़ी को नया ज़िला बनाने का ऐलान किया जा रहा है |
  • टीकमगढ़ ने निवाड़ी के इस नए ज़िले के गठन के चलते विरोध भी शुरु कर दिया है |

इस पुरे मामले में बीजेपी का कहना है कि सरकार अपनी बेहतर काम करने के साथ साथ सुविधा औऱ प्रशासनिक नजरिए से नई तहसीलों और ज़िलों का निर्माण करती है | सरकार का कहना है की अगर नए जिले बनते हैं तो विकास कार्यों में आसानी होती है| वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओ ने मामले में चुटकी ली है. वही कांग्रेस नेता और रिसर्च कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस सरकार ने घोषणओं का अंबार लगा दिया है, विपक्षो ने चुटकी लेते हुए कहा की अगर यहां कोई चांद भी मांग ले तो उसका ऐलान कर दिया जाता है.