गुजरात: अनियंत्रित होने से कार गिरी नाले में, हादसे में सात बच्चों की मौत

389

गुजरात के पंचमहल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। कार में सवार 10 लोगों में से 7 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी 3 लोगों की जान बचा ली गई हैं। हादसे में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक कार हलोल-बोदिली रोड़ के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कार का एक पहिया निकल गया था जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पास ही बहते नाले में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात बच्चों की मौत हो गई हैं।

7 people killed from same family as car fell into a drain at panchmahal in gujarat 1 news4social -

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार तीन लोगों को बचा लिया गया। लेकिन बाकी के 7 बच्चों की जान बचाई नहीं जा सकी। हादसे के पीड़ित लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग बदोली के रहनेवाले हैं। ये सभी लोग हलोल से अपने यहां आ रहे थे। घायलों का इलाज जम्बूघोडा के अस्पताल में चल रहा हैं। बाकी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं। घटना के बाद पुरा परिवार सदमें में है। बच्चों के चले जाने से परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ हैं।