81 new dengue cases, 2 more deaths reported in Pakistan's Punjab | पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 81 नए मामले दर्ज, 2 लोगों ने गंवाई जान – Bhaskar Hindi

74



News, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 81 नए मामले सामने आए हैं और दो और लोगों की मौत हुई है। पंजाब के प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव इमरान सिकंदर बलूच ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, इस साल की शुरूआत से अब तक प्रांत में 145 मौतों सहित 25,094 मामले दर्ज किए गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि कुल 81 मामलों में से 58 मामले प्रांतीय राजधानी लाहौर से सामने आए, जो इस साल देश में डेंगू के मामलों का केंद्र रहा है। इस साल इस बीमारी के फैलने के बाद से अकेले लाहौर जिले की कुल संख्या 17,906 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रांत भर के अस्पतालों में वर्तमान में 808 मरीज भर्ती हैं। पंजाब की प्रांतीय सरकार ने पूरे प्रांत में बड़े पैमाने पर डेंगू विरोधी अभियान शुरू किया है।

(आईएएनएस)