उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चलती ट्रेन में आग लगने से लोगों के बीच अफरा-तफरी

340

रिपोर्ट – AVNISH PAL

यूपी के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली इलाके के श्यामनगर फाटक पर चलती ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. यात्रियों को जैसे ही आग लगने की सूचना  लगी तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन चालक ने इंजन को तुरंत फाटक पर रोक दिया और रेलवे अधिकारियों को सूचना देकर इंजन की आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा.  उधर आग की खबर से यात्रियों में भगदड़ मच गई. लोग ट्रेन से उतर कर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन यात्रियों का कहना है कि ट्रेन चालक ने ट्रेन को सही समय पर रोककर इंजन की आग पर काबू पाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. वही सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए.

यहाँ देखें ट्रेन हादसे का वीडीयो

आपको बता दें 15529 सहरसा आनंद विहार जनसाधरण एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन से गाज़ियाबाद की ओर चल पड़ी. जब ट्रेन सिटी कोतवाली इलाके के श्यामनगर फाटक पर पहुँची तो यात्रियों और ट्रेन चालक को कुछ अजीब सी गंध आने लगी और धुंआ नज़र आया. यात्रियों ने बाहर की और देखा तो ट्रेन के इंजन में आग लग रही थी. आग लगता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन चालक ने ट्रेन को फाटक के पास ही रोक दिया और इंजन से बाहर निकल आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा, यात्रियों की माने तो ट्रैन चालक की सूजभूज से एक बड़ा हादसा टला है. वही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच गए और इंजन में कर्मचारी काम कर रहे है.