326 रन बनाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया नें दिए भारत को 2 झटके

156

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पर्थ में दूसरे टेस्ट में पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 326 रन बनाके आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मार्क हैरिस नें सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 70 रन बनाए, वहीं सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच नें 50 रनों की पारी खेली।

Australia India Test cricket 1 news4social -

भारत को लगे शुरुआती झटके

आपको बता दें की अपनी पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे। ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय शून्य पर ही आउट हो गए, दूसरी तरफ़ लोकेश राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन पर ही अपना विकेट खो बैठे। अभी तक के खेल में भारत नें 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए है।

Australia India Test cricket 3 news4social -

भारत नें की शानदार गेंदबाजी

आपको बता दें की भारत नें दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की। इंशांत शर्मा नें 4 सफलताएं अपने नाम की, वही जसप्रीत बुमराह, हनुमान विहारी और उमेश यादव को दो-दो सफलताएं मिली।

भारत के दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बैटिंग कर रहे है। भारत को दोनों ही खिलाड़ियों से अच्छे खेल की पूरी उम्मीद है। आपको बता दें की भारत चार टेस्ट मैचों की सीरिज में 1-0 से आगे है।