ऑनर 50 सीरीज के सारे स्पेसिफिकेशन लीक, 108MP कैमरा और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग है खूबी

380
ऑनर 50 सीरीज के सारे स्पेसिफिकेशन लीक, 108MP कैमरा और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग है खूबी

ऑनर 50 सीरीज के सारे स्पेसिफिकेशन लीक, 108MP कैमरा और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग है खूबी

ऑनर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Honor 50 को चीन में 16 जून को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन- ऑनर 50, ऑनर 50 प्रो और ऑनर 50 SE लॉन्च करेगी। इस सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच 91 मोबाइल्स ने ऑनर 50 सीरीज के स्मार्टफोन्स के सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। आइए जानते हैं डीटेल। 

सभी स्मार्टफोन में मिलेगा फुल एचडी+ डिस्प्ले
ऑनर 50 एसई में कंपनी 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। वहीं, ऑनर 50 में 6.57 इंच और 50 प्रो 6.72 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर किया जाएगा। डिस्प्ले डिजाइन की बात करें तो ऑनर 50 एसई और ऑनर 50 में कंपनी पंच-होल वाला डिस्प्ले देगी, जबकि ऑनर 50 प्रो पिल-शेप डिस्प्ले कट-आउट के साथ आएगा।

मिलेगा 108 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमरा
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ऑनर 50 में एलईडी फ्लैश के ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर करेगी। इसमें 100 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन्स पर 17 हजार रुपये तक की छूट और जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर, ये हैं टॉप डील

दूसरी तरफ बात अगर ऑनर 50 और 50 प्रो की करें तो इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑनर 50 में 32 मेगापिक्सल और ऑनर 50 प्रो में 32 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: फ्लैश कॉल्स से लेकर डिसअपियरिंग मोड तक, वॉट्सऐप में आ रहे ये कमाल के फीचर

स्मार्टफोन्स 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर की बात करें तो ऑनर 50 एसई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। वहीं, ऑनर 50 और 50 प्रो में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। बैटरी की जहां तक बात है तो एसई और प्रो मॉडल में 4000mAh और ऑनर 50 में 4300mAh की बैटरी लगी है। सभी स्मार्टफोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: KP Sharma Oli News: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को जान से मारने की धमकी, विपक्षी विधायक पर लगा आरोप

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link