अमेरिका ने कहा ईरानी हमले में 109 सिपाही हुए थे घायल

221
international
अमेरिका ने कहा ईरानी हमले में 109 सिपाही हुए थे घायल

ईरान के हमले के एक महीने बाद अमेरिका ने माना है कि उस हमले में उसके 100 से भी ज्यादा सिपाही घायल हुए थे, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 109 सिपाहियों को सदमा पहुंचाने वाली दिमागी चोट पहुंची है.

एक सप्ताह पहले तक इस तरह की चोट के इलाज के लिए भर्ती हुए सैनिकों की संख्या सिर्फ 64 थी,पेंटागन के अधिकारियों ने अपना बयान जारी करते हुए कहा 76 सैनिक काम पर वापस लौट चुके हैं, जब कि 26 सैनिकों का जर्मनी या अमेरिका में इलाज चल रहा है.सात और सैनिक इराक से जर्मनी जा रहे हैं, जहां उनका निरीक्षण होगा और फिर इलाज शुरू होगा।

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने पेंटागन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया है कि मंत्रालय युद्ध के मैदान में दिमागी चोटों से बचने और रोगों की पहचान और इलाज के तरीकों का अध्ययन कर रहा है.

imgpsh fullsize anim 3 5 -

यह भी पढ़ें :गजनी में गिरा अफगानी विमान, कई लोगों की गई जान

अमेरिका के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिल्ली ने कहा था कि ये भी संभव है कि ईरानी मिसाइल हमले से हुई दिमागी चोट के लक्षण एक या दो साल तक दिखाई न दें. उन्होंने कहा कि सेना रोग की पहचान और सैनिकों के लिए इलाज के शुरुआती दौर में है.