मंच पर सिद्धू की तरफ फेंकी गई चप्पल, लगे मोदी-मोदी के नारे

241

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर अहम भूमिका निभा रहे नवजोत सिंह सिद्धू पर एक चुनाव रैली के दौरान चप्पल फेंककर हमला करने की कोशिश की गई। दरअसल, सिद्धू हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा के समर्थन में रैली करने पहुंच थे। इस दौरान वह मंच से भाषण दे ही रहे थे, इतने में एक महिला ने सिद्धू की तरफ़ चप्पल फेंकी, लेकिन चप्पल सिद्धू से दूर, मंच पर जा गिरी। इस घटना के बाद, पुलिस ने चप्पल फेंकने वाली महिला को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

हर चुनावी रैली में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विभिन्न-विभिन्न मुद्दों को लेकर हमले कर रहे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू जब मोदी पर हमले करने के मक़सद से रोहतक पहुंचे तो उनकी ये चाल उल्टी पड़ गई। दरअसल, जब सिद्धू दीपेन्द्र हुड्डा के पक्ष में प्रचार करके वापस जा रहे थे तो इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और काले झंडे दिखाने वाले व मोदी-मोदी के नारे लगाने वाले आमने-सामने आ गए। टकराव की स्थिति के पैदा के संदेह से पुलिस हरकत में आई और स्थिति को क़ाबू में कर लिया।