महिला शिक्षक ने कहा कुछ ऐसा, हाथ उठाने पर मजबूर हुई छात्रा ।

933

कहते है एक गुरु की अहमियत इंसान के जीवन में माँ के बाद दूसरे नंबर पर रहती है, शिक्षक और छात्र का एक रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे सिर्फ अच्छाई और सचाई के अलावा कुछ नजर नहीं आता। बिना कोई उम्मीद रखे एक शिक्षक अपने छात्र को ज्ञान के दिए से रोशन करने की कोशिश करता है और शिक्षक कृतज्ञ ह्रदय से अपने शिक्षक का जीवन भर सम्मान करता है।
मगर कुछ ऐसे शिक्षक और छात्र इस पवित्र रिश्ते की तौहीन करते है, यह वीडियो देख आप शायद समझ सके कि किस तरह इस महिला शिक्षक ने छात्रा को बेइज़्ज़त किया और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे छात्रा को गुस्सा आ गया और उसने अपनी ही शिक्षक पर हाथ उठा दिया। क्या एक शिक्षक को इस तरह के शब्द अपने छात्रों के लिए इस्तेमाल करना शोभा देता है? इस वीडियो को देख कर आप ही तय करे और हमे बताए कि आप कि नजर में क्या छात्रा ने शिक्षक पर हाथ उठा कर सही किया?
देखिये वीडियो और अपने विचार हमे कमेंट के जरिये जरूर बताए ।