भारतीय बाजार में आज शाम ६ बजे से मिलेगा आईफोन 8 और 8 प्लस

336

ऐपल के भारतीय फैंस के लिए आज बड़ी खुश खबर है | आज शाम 6 बजे से आईफोन का नया मॉडल आईफोन 8 और 8 प्लस की बिक्री ऑनलाईन और ऑफलाईन मार्केट में शुरू हो जाएगी |

कहा खरीदना चाहिए?

ऐपल का भारत में अब तक कोई ऑफिशल स्टोअर ओपन नहीं हुआ है | ये आईफोन ऐपल के डीलर के पास उपलब्ध होगा | ऑनलाईन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, जिओ.कॉम जैसे कई सारे ऑप्शन है | अगर किसी डीलर से खरीदना हो तो न्यासा, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे स्टोअर से भी आप नए आईफोन को खरीद पाएंगे | आपको अगर ये आईफोन ईएमआई पे खरीदना है तो ऑनलाईन और ऑफलाईन डीलर दोनों के पास इसका ऑप्शन उपलब्ध होगा | आप आईफोन को ऑनलाईन खरीदना चाहते हो तो आपको अलग अलग ऑफर मिल सकते है | जैसे एक्सचेंज ऑफर, कैशबैक ऑफर आप इन आईफोन पे ले सकते है | अगर आपके पास किसी स्पेसिफिक बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको आईफोन की खरीद पर 10,000 तक का कैशबैक भी मिल सकता है |

आईफोन 8 और 8 प्लस आपको तीन कलर्स में मिलेगा | गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे | आईफोन 8 के 64 जीबी मॉडल की कीमत 64,000 और 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत 77,000 रुपए होगी | आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी मॉडल की कीमत 73,000 और 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत 86,000 रुपए होगी |

नए आईफोन में ऐपल की A11 Bionic चिप दी गयी है | साथ ही नए आईफोन में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा क्यों की ये आईफोन पूरी तरह ग्लास से बना होगा | इसमें नया रेटिना डिसप्ले भी मिलेगा जो ट्रू टोन डिसप्ले फीचर के साथ आएगा | इसमें ऐपल की नई आइओएस 11 भी बिल्ट इन आएगी |