Assembly Election: दूसरे चरण में हुई बंपर वोटिंग, बंगाल में 81% जबकि असम में 73% पहुंचा वोटिंग का आंकड़ा

288
Assembly Election: दूसरे चरण में हुई बंपर वोटिंग, बंगाल में 81% जबकि असम में 73% पहुंचा वोटिंग का आंकड़ा

नई दिल्ली: विधान सभा चुनावों (Assembly Election) के लिए दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक असम (Assam) में गुरुवार को 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 80.53 प्रतिशत मतदान हुआ.

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘असम में दूसरे चरण में 39 विधान सभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ.’ आयोग ने कहा कि पिछले कुछ चुनावों की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में गड़बड़ी की दर भी इस बार कम रही.

कम हुईं EVM में गड़बड़ी की शिकायतें

इस चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,620 बैलेट यूनिट, इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ. जबकि असम में 10,819 बैलेट यूनिट, 10592 कंट्रोल यूनिट और इतने ही वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ. चुनाव आयोग ने बाद में कहा कि मतदान के दौरान असम में 55 बैलेट यूनिट, 54 कंट्रोल यूनिट और 169 वीवीपीएटी बदले गए, जबकि पश्चिम बंगाल में 43 बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट और 192 वीवीपीएटी बदले गए. बता दें कि एक ईवीएम के लिए एक कंट्रोल यूनिट, कम से कम एक बैलेट यूनिट और एक वीवीपीएटी होता है.

ये भी पढ़ें:- कोरोना के मामलों को देखते हुए किन राज्यों में स्कूल बंद किये गए हैं?

2 राज्यों से जब्त किए गए 366.09 करोड़ रुपये

मौजूदा चुनाव के दौरान दूसरे चरण तक दोनों राज्यों से कुल 366.09 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. बयान में कहा गया कि नकदी, शराब, मादक पदार्थ और उपहार सामग्री की जब्ती की गई है. वर्ष 2016 के विधान सभा चुनाव के दौरान 60.91 करोड़ रुपये की सामग्री की जब्ती के तुलना में छह गुना जब्ती की गई है. इसके अलावा असम से सी-विजिल ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1306 मामले आए, जिनमें से 927 का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया. इसी तरह पश्चिम बंगाल से कुल 14,499 मामले आए, जिनमें से 11,630 मामलों का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया.

Source link