ऑस्ट्रेलिया नें भारत को 146 रनों से दी पटकनी, सिरीज में 1-1 की बराबरी

161

पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नें भारत को 146 रनों से मात दे दी है। आख़िरी पारी में भारत की बल्लेबाजी सिर्फ़ 140 रन ही बना सकी। भारत को जीत के लिए 286 रनों की जरुरत थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया नें सिरीज में 1-1 की बराबरी कर दी है।

australia vs india 1 news4social 1 -

भारत नें की ख़राब बल्लेबाजी

दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 286 रनों की जरुरत थी। लेकिन भारत की पारी सिर्फ़ 140 रन ही बना सकी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया नें भारत को 146 रनों से हरा दिया। भारत की तरफ़ से अंजिक्य रहाणे नें सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत नें भी 30 रनों की पारी खेली। भारत का कोई भी बल्लेबाज 50 का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाया।

australia vs india 2 news4social 2 -

ऑस्ट्रेलिया नें की शानदार गेंदबाजी

जैसे की हर कोई जानता है की ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज हमेशा से ही शानदार गेंदबाजी करते रहे है। ऐसा ही कुछ पर्थ की विकेट में भी देखने को मिला। जहां ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों के सामने भारत का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और नाथन लायन नें तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।