त्वचा पर लाल दाने और खुजली, चुभन के लिए आयुर्वेदिक उपचार ?

2167
एलर्जी
एलर्जी

त्वचा पर लाल दाने और खुजली, चुभन के लिए आयुर्वेदिक उपचार ? ( Ayurvedic treatment for red skin rash and itching, prickling )

वर्तमान समय में हमें अनेंक बीमारियों का सामना करना पड़ता है. काफी बार हमें ऐसी समस्या होती है, जिसको हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. अगर एक ऐसे ही रोग की बात करें, तो आपने एलर्जी शब्द काफी बार सुना होगा. जिसके कारण हमारे शरीर में लाल दाने और खुजली के साथ साथ चुभन का भी काफी बार महसूस होती है.

Skin Allergy Symptoms and Home Remedies in Hindi -
एलर्जी

लक्षण-

इस रोग की बात करें, तो इस रोग में आमतौर पर देखा जाता है कि पीड़ित रोगी की त्वचा में चुभन, दाने निकलना, चकत्ते पड़ना, खुजली मचना, आंखे लाल होना, नाक का बहना, घबराहट होना, बेचैनी, नाक में खुजली मचना, नाक से अधिक मात्रा में स्राव होना, खांसी अधिक हो जाना, सांस लेने में कष्ट महसूस होना इत्यादी लक्षण देख सके हैं. यह रोग होने के कारण व्यक्ति अन्य रोगों से भी जल्दी ग्रस्त होने की संभावना रहती है.

IMG 20201217 164659 1608203841 27.63.34.104 -
एलर्जी

अगर इसके कारण की बात करे, तो इसके लिए अनेंक कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, जैसे- शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का कम होना , पेट में कीडें होना , रासायनिक पदार्थ का पेट में चले जाना या सिन्थेटिक कपडें पहने के कारण हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: पतंजलि Divya Arjunarishta दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

एलर्जी का उपचार-

अगर इसके उपचार की बात करें, तो प्रतिदिन आवंले के चूर्ण में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पानी के साथ सेवन करने से एलर्जी रोग जल्द ही ठीक होने की संभावना होती है. इसके साथ ही सुबह बिना भोजन किए खाली पेट 5 बूंदे अरण्डी का तेल पानी में डालकर उसे पीना चाहिएं. सुबह खाली पेट नीम के पत्तों को पिसकर पानी में मिलाकर पीने से भी हमें एलर्जी में आराम मिलता है. इस रोग से पीड़ित रोगी को कभी भी डिब्बाबंद खाद्य के प्रयोग से बचना चाहिएं. इसके साथ ही नीम के पत्तों को शाम को भिगोएं तथा सुबह पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं. एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.