बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक चिकित्सा और योगा में पी एच डी जैसी कोई डिग्री प्राप्त की है ?

1192
बाब रामदेव
बाब रामदेव

बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक चिकित्सा और योगा में पी एच डी जैसी कोई डिग्री प्राप्त की है ? ( Baba Ramdev holds any degree like PhD in Ayurvedic Medicine and Yoga )

बाबा रामदेव का नाम वर्तमान समय में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. भारत ही नहीं विदेशों में भी बाबा रामदेव के प्रशंसक मिलते हैं. बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद को नया जीवन देने में बहुत ही अहम योगदान दिया है. इनका पूरा नाम रामकृष्ण यादव था. सन्यासी बनने के बाद इन्होंने अपना नाम स्वामी रामदेव रखा. 26 दिसंबर , 1965 को इनका जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ था.

baba ramdev 650 062920053648 -
रामदेव

बाबा रामदेव की शिक्षा-

बाबा रामदेव ने 8 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग गुरूकुल और गुरूओं के आश्रम में जाकर धर्म , वेद , योग और साहित्य पर गहन चिंतन किया. हरियाणा के खानपुर गाँव के एक आश्रम में रहने के दौरान वे वहां के लोगों को मुफ्त में योग की शिक्षा दिया करते थे. इसके बाद वे हरिद्वार चले गए और वहां के कांगरी विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल में प्राचीन भारतीय शास्त्र का ज्ञान कई सालों तक अर्जित किया.

images -
रामदेव

क्या डिग्री है बाब रामदेव के पास-

आयुर्वेद में डिग्री की बात करे, तो आयुर्वेद की दवाओं के बारे में बालकृष्ण जी जिनके साथ मिलकर स्वामी रामदेव जी ने पतंजलि की शुरूआत की. स्वामी रामदेव के पास आयुर्वेद से संबंधित डिग्री तो नहीं है. लेकिन बाबा रामदेव ने कई वर्षोँ तक धर्म , वेद , योग और साहित्य पर गहन चिंतन किया. इसके साथ ही कई विश्वविद्यालयों ने उनको डोक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. जैसे कि जनवरी 2007 में भुवनेश्वर की कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्वारा डोक्टरेट की उपाधि दी गई. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) की तरफ से योगगुरु स्वामी रामदेव को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पर कितने मुकदमें दर्ज हैं और कब लगे ?

भारत में आयुर्वेद के प्रचार और योग को विदेशों तक पहचान दिलाने में स्वामी रामदेव जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.