अयोध्या : बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी को मिला धमकी भरा पत्र

288

अयोध्या बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी को यह धमकी भरा पत्र अमेठी जिले से आया है. यह पत्र भेजने वाले ने खुद को राम जन्मभूमि कार सेवा वाहिनी का सदस्य और विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा प्रमुख होने का दावा किया है. पत्र भेजने वाले का नाम सूर्य प्रकाश सिंह पत्र में लिखा गया है | धमकी भरे पत्र में पद नाम का भी जिक्र है |  पत्र में रामजन्म भूमि मुक्ति आन्दोलन कारसेवा वाहनी व प्रमुख गौरक्ष एवम विहिप का नाम भी लिखा हुआ है |

letter news4social -

किसे, क्यों और क्या लिखा मिला धमकी भरी पत्र में :-

अयोध्या बाबरी मस्जिद के दावेदार इकबाल अंसारी को मिला है धमकी भरा पत्र | क्युकि इकबाल अंसारी अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाने के पक्ष में है | धमकी पत्र में कहा गया है कि वे बाबरी मस्जिद पर अपनी दावेदारी छोड़ दें, वरना उन्हें भारत की सीमा से बाहर खदेड़ दिया जाएगा | साथ ही ये भी कहा गया है कि यदि वो अपनी दावेदारी छोड़ते है तो उन्हें गले लगाया जाएगा |

ikbae1 news4social -

 

इकबाल अंसारी का क्या है कहना  :-

इक़बाल अंसारी का कहना है की देर शाम कोरियर के माध्यम से 4 पेज का धमकी भरा पत्र मिला है | पत्र में पत्र भेजने वाले का नाम भी लिखा गया है | इकबाल अंसारी ने सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है | उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल रही है | साथ ही साथ इकबाल का कहना है इससे पहले भी दो धमकी भरे पत्र उन्हें मिल चुके हैं | इकबाल अंसारी का कहना है की यदि उनको कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सरकार होगी |

police news4social -

धमकी भरा पत्र भेजने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में :-

धमकी भरा पत्र भेजने वाला व्यक्ति जिसने यह पत्र लिखा था | पुलिस ने इस मामले में सत्येंद्र नामक युवक को हिरासत में लिया है. सुल्तानपुर पुलिस ने मुसाफिरखाना स्थित दादरा गांव जिला अमेठी से उसे पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक इसी पर ही इकबाल अंसारी को धमकी भरा खत भेजने का आरोप है | सूत्रों की मानें तो सत्येंद्र ने इकबाल अंसारी को धमकी भरा खत भेजने की बात कबूल ली है |