बड़ी चेतावनी: उत्तराखंड में 5 से 7 जनवरी तक भारी बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

448

देहरादून। मौसम विभाग से एक बड़ी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने 5 से 7 जनवरी के बीच राज्य में भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

Big warning heavy rain snowfall alert from 5 to 7 January in Uttarakhand 1 news4social -

मौसम विभाग के अनुसार 5 व 6 जनवरी को उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं 5 जनवरी की शाम से अगले 36 घंटों में देहरादून, टिहरी गढवाल, पौड़ी गढवाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत व उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं।

प्रदेश में अधिकांश स्थानों में बादल छाए रहेंगे। खास बात ये है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश/बफबारी का अलर्ट नारंगी रंग में जारी किया है। जिसका मतलब है कि चेतावनी वाले स्थानों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। खासकर पहाड़ों में घूमने-फिरने या धार्मिक यात्राएं करने वाले लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखकर ही पहाड़ों पर यात्रा करनी चाहिए।