Bihar News : ‘ले लोटा, मिश्रा जी भी रात के अंधेरे में पलटी मार गए’… तेजप्रताप ने कसा मंत्री जीवेश मिश्रा पर कर दिया तंज

58

Bihar News : ‘ले लोटा, मिश्रा जी भी रात के अंधेरे में पलटी मार गए’… तेजप्रताप ने कसा मंत्री जीवेश मिश्रा पर कर दिया तंज

हाइलाइट्स

  • ‘ले लोटा, अब आधी रात को मिश्राजी भी ‘पलटू कुमार’ की तरह पलटी मार गए!’
  • ‘ध्यान देने योग्य बातें :- मैं बात उस भीगी बिल्ली की कर रहा हूं…’
  • ‘जो कल अपने-आप को ‘सरकार’ बता रहा था’
  • ‘कार कांड’ पर तेज प्रताप ने कसा मंत्री जीवेश मिश्रा पर तंज’


पटना

बिहार विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोके जाने के बाद विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बना लिया। इस मसले पर विपक्षी RJD लगातार DM-SSP के निलंबन की मांग कर रहा था। लेकिन बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इस मसल पर पटना के डीएम-एसएसपी को माफ कर दिया है। अब इसके बाद RJD उन्हीं पर हमलावर हो गई है।

ले लोटा, मिश्रा जी भी पलटी मार गए- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने इसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा पर ट्वीट कर जबरदस्त तंज कर दिया है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है कि ‘ले लोटा, अब आधी रात को मिश्राजी भी ‘पलटू कुमार’ की तरह पलटी मार गए! ध्यान देने योग्य बातें :- मैं बात उस भीगी बिल्ली की कर रहा हूँ जो कल अपने-आप को ‘सरकार’ बता रहा था।’ देखिए तेजप्रताप यादव का वो ट्टीट

आधी रात को पलटी का मतलब समझिए
आरजेडी शुरू से आरोप लगाती आई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से 2017 में आधी रात को गठबंधन तोड़ NDA के साथ सरकार बना ली थी। इसी को लेकर अब उन्होंने बीजेपी कोटे के मंत्री पर भी आधी रात में पलटी मारने का आरोप लगाया है।

मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ ‘कार कांड’
गुरुवार को बिहार विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा के काफिले को रोके जाने पर भारी बवाल हुआ। बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन के अंदर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना के डीएम और एसएसपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया।

Bihar News : ‘जब तक ये अफसर सस्पेंड नहीं होंगे, मैं सदन नहीं जाउंगा’, गाड़ी रोकने पर मंत्री जी का अल्टीमेटम

सदन में मंत्री जीवेश मिश्रा ने यहां तक कहा कि पटना के एसएसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया। जिसकी वजह से वो देर से सदन में पहुंचे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ये तय हो जाना चाहिए कि मंत्री बड़ा होता है या डीएम-एसपी। मंत्री जीवेश ने ऐलान कर दिया कि वो सदन में तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक के पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जाती।
बिहार में ‘बेइज्जती’ पर बवाल, सदन में लाल-पीला जीवेश मिश्रा, BJP कोटे के मंत्री कहीं टारगेट तो नहीं?रात में डीएम-एसएसपी के माफी मांगने पर शांत हुए जीवेश मिश्रा
इसके बाद शुक्रवार को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी इस मामले में विपक्ष ने जीवेश मिश्रा के बहाने सरकार पर मोर्चा खोल दिया। लेकिन इसी बीच सदन के स्पीकर विजय सिन्हा ने जीवेश मिश्रा को बोलने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि ‘इस मामले में स्पीकर ने संज्ञान लिया इसके लिए मेरा धन्यवाद। मेरी आपत्ति इस बात को लेकर थी कि सीएम के कारकेड के जाने के बाद कई गाड़ियां गईं लेकिन मेरी गाड़ी रोकी गई और एक बार नहीं रोकी गई। जब रोकी गई तब मैंने आपत्ति की। पटना के डीएम और एससएपी ने मेरे घर पर आकर मुझे माफी मांगी। मैंने इस शर्त पर माफी दी कि वो इस मामले में मेरी आपत्ति और शिकायत पर कार्रवाई करेंगे।’ जीवेश मिश्रा के इस बयान के बाद तेजप्रताप ने उन पर तीखा तंज कस दिया है।

tej pratap yadav.

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News