Bihar Petrol Rates : पेट्रोल-डीजल में आज कोई बढ़ोतरी नहीं… 16 दिन में 10 फीसदी बढ़ चुके भाव, उधर CNG हुई ढाई रुपये महंगी

174

Bihar Petrol Rates : पेट्रोल-डीजल में आज कोई बढ़ोतरी नहीं… 16 दिन में 10 फीसदी बढ़ चुके भाव, उधर CNG हुई ढाई रुपये महंगी

पटना : पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Bihar Petrol Diesel Price) में लगातार इजाफे के बीच गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है। बिहार में आज पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई इजाफा नहीं हुआ। हालांकि, बीते 16 दिन के दौरान कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Rate in Bihar) में 80 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। गुरुवार को भले ही तेल के रेट नहीं बढ़े, लेकिन सीएनजी जरूर महंगी (CNG Price Latest Update) हो गई। सीएनजी के रेट ढाई रुपये बढ़े हैं।

किशनगंज में सबसे महंगा है पेट्रोल, जानिए भाव
तेल के दाम में बुधवार को हुए इजाफे के बाद रेट की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग-अलग हैं। बात करें बिहार के अलग-अलग शहरों की तो पटना में गुरुवार को पेट्रोल के रेट 116.23 रुपये प्रति लीटर है। किशनगंज में सबसे ज्यादा 118.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंगेर में भी 118.13, नवादा में 117.22, सिवान में 117.44 रुपये प्रति लीटर भाव है। पश्चिम चंपारण में रेट 117.99, मुजफ्फरपुर में 117.01 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।

Petrol Price Today: बिहार में गाड़ी चलाना है तो 100 से कम के नोट में काम नहीं चलेगा, जान लीजिए पेट्रोल-डीजल का आज का बढ़ा हुआ भाव
डीजल भी 100 के पार, अलग-अलग शहरों के रेट देखिए
बिहार में डीजल के रेट भी 100 रुपये के आंकड़े को पार कर चुके हैं। गुरुवार को सबसे महंगा डीजल किशनगंज में रहा, जहां रेट 103.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। लखीसराय में 102 रुपये, अररिया में 102.91 रुपये प्रति लीटर रहा। बेगूसराय में 100.77 रुपये, पटना में 101.06 रुपये, मुजफ्फरपुर में 101.77 रुपये, नवादा में 101.99 रुपये प्रति लीटर रहा। पश्चिम चंपारण में डीजल 102.71 रुपये प्रति लीटर, सीतामढ़ी में रेट 102.17 रुपये, सिवान 102.20 रुपये/लीटर पहुंच गया है।

Petrol Price Hike: यूक्रेन-रूस का झगड़ा देखकर चुप हैं? वरना पेट्रोल के दाम पर ऐसे नाराज हैं लोग

16 दिनों में इतने बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से कीमतों में बुधवार को 14वीं बार रेट बढ़ाए गए। बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर या 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है। देश में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर की दर के साथ सबसे महंगा है।

737

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News