Bihar Politics: टिकट का वादा कर वसूले 5 करोड़? तेजस्वी, मीसा समेत 6 के खिलाफ FIR का आदेश, जानें पूरा मामला

94

Bihar Politics: टिकट का वादा कर वसूले 5 करोड़? तेजस्वी, मीसा समेत 6 के खिलाफ FIR का आदेश, जानें पूरा मामला

हाइलाइट्स

  • पटना की कोर्ट ने दिया राजद नेता तेजस्वी यादव समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
  • 2019 के चुनाव में लोकसभा टिकट के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये लेने का मामला
  • संजीव कुमार सिंह ने इस साल 18 अगस्त को पटना सीजेएम कोर्ट में दायर की थी शिकायत

पटना
पटना की एक अदालत ने राजद नेता तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती सहित छह लोगों के खिलाफ 2019 के चुनावों के दौरान लोकसभा टिकट के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह की शिकायत पर दिया गया है।

संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में राजद का टिकट देने के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये लिए गए और भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने का वादा किया गया था। लेकिन टिकट भी नहीं दिया गया। संजीव की शिकायत में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर और दिवंगत कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश का भी जिक्र है।

संजीव की शिकायत में इन लोगों का नाम
संजीव कुमार सिंह ने इस साल 18 अगस्त को पटना सीजेएम कोर्ट में एक शिकायत दायर की थी। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 15 जनवरी 2019 को तेजस्वी यादव, मीसा भारती, मदन मोहन झा, सदानंद सिंह और राजेश राठौर ने कथित तौर पर उनसे 5 करोड़ रुपये लेकर भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने का वादा किया था।

कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में आगे आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से टिकट मिलेगा, लेकिन विधानसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं मिला।

कोर्ट ने मामला दर्ज करने का दिया आदेश
मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह ने 16 सितंबर को पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

वंशवादी राजद पार्टी में पैसे के बदले टिकट का धंधा: जेडीयू
इस बीच, पटना की अदालत की ओर से तेजस्वी यादव और मीसा भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश के बाद जनता दल (यूनाइटेड) ने राजद पर निशाना साधा है।

पूर्व मंत्री और जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, “कहा जाता है बुरा, का परिणाम बुरा, ही होता है। कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं। वंशवादी राजद पार्टी में पैसे के बदले टिकट का धंधा करने वाले अब राजनीति को पता नहीं किस निम्न स्तर तक पहुंचाएंगे। एक कहावत है ‘अपने जोगी नंगा तो का दिए वरदान’ राजद और कांग्रेस पर सटीक बैठता नजर आ रहा है।”

Bihar News: एम्बुलेंस से मिली शराब तो बोले तेजस्वी- इससे शर्मनाक कुछ नहीं, जमकर साधा नीतीश सरकार पर निशाना

आरजेडी ने संजीव के पांच करोड़ रुपये को लेकर उठाए सवाल
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि प्राथमिकी दायर करने का आदेश देने के पहले दंडाधिकारी ने संजीव से यह सवाल पूछा या नहीं कि संजीव के पास पांच करोड़ रुपये आए कहां से। पांच करोड़ रुपये देने की बात वह अदालत में क़ुबूल कर रहै हैं, इसका मतलब है कि वो कबूल कर रहै है कि उसके पास देने के लिए पांच करोड़ सफ़ेद रुपया था।

‘इस चापलूसी से आम आदमी को कोई फायदा हुआ?’ तेजस्वी ने बिहार में हुए रेकॉर्ड टीकाकरण को लेकर सीएम नीतीश

संजीव की हैसियत इतनी बड़ी राशि देने लायक है: शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर दंडाधिकारी महोदय संतुष्ट हो जाते कि सचमुच संजीव की हैसियत इतनी बड़ी राशि देने लायक़ है तब पुलिस को संजीव की ओर से नामित लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश का क़ानूनी औचित्य बनता। लेकिन बगैर इस मूल प्रश्न का उत्तर जाने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश, कहीं छपवास के रोग का ही लक्षण तो नहीं।

Inside Story : बिहार में मूर्ति पर ‘सवार’ पॉलिटिक्स, तेजस्वी और चिराग की डिमांड पर नीतीश की चुप्पी

सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद पर बोला हमला
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि टिकट देने के लिए पैसे लेने के मामले में तेजस्वी सहित सभी आरोपियों मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

सुशील मोदी के अनुसार, लालू प्रसाद ने जब कांति सिंह और रघुनाथ झा को मंत्री बनवाये के लिए उनके मकान लिखवा लिये, कुली-चपरासी की नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हासिल की, तब उनकी पार्टी में विधायक, सांसद, एमएलसी बनने का टिकट बेचना भ्रष्टाचार नहीं, शिष्टाचार बन चुका है। तेजस्वी प्रसाद यादव, मीसा भारती सहित छह लोगों पर इस मामले में जल्द मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

rjd leader tejashwi yadav and misa bharti

तेजस्वी यादव, मीसा भारती (फाइल फोटो)

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link