बीजेपी नें विधायकों को 100 करोड़ का लालच दिया : दिग्विजय सिंह

173

कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह नें भाजपा पर आरोप लगाया है की, भाजपा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए विधायक को 100 करोड़ का लालच दे रही थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की बीजेपी को सदन में विपक्ष में बैठना अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही है।

national digvijay accuses bjp of rs 100 cr snare to net cong mla in madhya pradesh 2 news4social -

उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग द्वारा विधायक बैजनाथ कुशवाहा को शहर से 10 किलोमीटर दूर ले जाकर 100 करोड़ रुपये का लालच और मंत्री पद का प्रलोभन दिया, ताकि सरकार गिराई जा सके। सिंह ने आगे कहा कि BJP सत्ता हासिल करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है।

दिग्विजय सिंह नें कहा की बीजेपी को 100 करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया गया है। सिंह नें कहा है की उनके पास सबूत है, उन्होंने कहा की सही समय आने पर वह उन सबूतों को दिखा भी देंगे।

national digvijay accuses bjp of rs 100 cr snare to net cong mla in madhya pradesh 1 news4social -

दिग्विजय सिंह के आरोपों के बाद बीजेपी भी आक्रामक मुद्रा में आ गई है, बीजेपी के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग व विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की अगर दिग्विजय सिंह के आरोप साबित हो जाते है तो वे राजनीति छोड़ देंगे।