पुराने टैबू को तोड़ते हुए ,बॉलीवुड में हो चुकी है इस नए ट्रेंड की शुरुवात

173

बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी की तारीख अनाउंस हो चुकी है l 8 मई 2018 को बिसनेस मैन आनंद आहूजा के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी सोनम l अपने करियर के पीक पे सोनम शादी कर रही है l नीरजा और खूबसूरत जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई है l बॉलीवुड का एक दौर था जब अभिनेत्रियाँ शादी करने से कतराती थी ,लेकिन आज वक़्त बदल रहा है ,और वक़्त के साथ -साथ निडर  और सशक्त हो रही है हमारी अभिनेत्रियाँ l

sonam kapoor and anand ahuja wedding 1 news4social -

करीयर पीक पर शादी फैसला
सोनम कपूर से पहले दिसम्बर 2017  में ,अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली के साथ धूमधाम से शादी की थीl अनुष्का भी अपने फ़िल्मी सफ़र के पीक पर है ,और इस वक़्त शादी के बाद भी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैl अनुष्का और सोनम  के बाद ,बॉलीवुड की नंबर एक अभिनेत्री दीपिका पादुकोने की भी शादी की खबरें ज़ोरों पर है l खबर आ रही है कि साल के अंत में दीपिका और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध जायेंगे l दीपिका ना सिर्फ बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को बल्कि अभिनेताओं को भी कड़ी चुनौती दे रही है , टाइम मैगज़ीन के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो की सूचि में शामिल होकर दीपिका ने इस बात को सिद्ध भी किया है l दीपिका ,अनुष्का और सोनम तीनो की ही उम्र 30 से 32 साल के बीच है ,और इन्होने ग्लैमर वर्ल्ड में शोहरत की बुलंदी पर शादी का फैसला लिया है l जो कि बॉलीवुड में एक बडे बदलाव का संकेत है l जीहाँ ,आपको बता दें की मिलिनियम ईयर से ठीक एक साल पहले काजोल ने जो नई परंपरा शुरू की थी, 2012 में करीना कपूर खान की शादी के बाद बॉलीवुड में ये बदलाव मजबूत होता नजर आ रहा हैl

sonam kapoor wedding 1 news4social -

पहले अफेयर्स भी छुपाती थी अभिनेत्रियाँ 
पहले हीरोइने शादी तो क्या अपना अफेयर भी छिपाती थी ,जिस पर सीनियर फिल्म क्रिटिक अजय ब्रह्मात्मज का कहना है कि , इसके कई कारण थेl ढर्रे की फिल्में और दर्शकों का अपना पुरातन ख्यालl  पहले शादी या 40 की उम्र पार करने के बाद हीरोइनों को फिल्मों में केंद्रीय भूमिका के लायक नहीं माना जाता थाl तब उनके हिस्से मां, बहन या दूसरी चरित्र भूमिकाएं आती थींl फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक़ ,अब वक़्त बदल रहा है और वक़्त के साथ बदल रही है हमारे ऑडियंस की पसंद ,अब वो एक फिल्म केवल एक प्रेम कहानी के तौर पर नही बल्कि एक कहानी के तौर पर देखते है l

बदल रहा है वक़्त ,बदल रही है कहानियाँ
तब से अब तक इस दौर में बहुत बदलाव आया है ,पहले फिल्म में हीरोइन केवल हीरो के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाती थी l दो-चार गानों में नाचना ही उनका काम रहता था l लेकिन आज दौर दूसरा है ,आज एक्ट्रेस भी अपनी पॉपुलैरिटी के आधार पर दर्शकों को थिएटर तक ला सकती है ,और बड़े  बजट की फिल्म को अपने कंधे पर चला सकती है l इसी का जीता-जागता उदहारण है हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पद्मावत जो पहले पद्मावती थी l 150 करोड़ के बड़े बजट की इस फिल्म को ,फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोने के नाम पर प्रमोट किया गया l और फिल्म का 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना दीपिका की पॉपुलैरिटी का प्रमाण है l आपको बता दें की आज फिल्मों में सिर्फ कम उम्र की लड़कियों की ही कहानी नही बल्कि ,उम्रदराज और शादी -शुदा महिलाओं की कहानियाँ भी दिखाई जा रही है l और दर्शक उसे पसंद भी कर  रहे है l इसी के कुछ जाने माने उदहारण है इंग्लिश -विन्ग्लिश (श्रीदेवी ),तुम्हारी सुलु (विद्या बालन), हिचकी (रानी मुखर्जी) l इन सभी बड़ी फिल्मों  में काम करने वाली अदाकाराएँ ना सिर्फ एक पत्नी है बल्कि एक माँ भी है l काजोल देवगन ,ऐश्वर्या राय  बच्चन,करीना कपूर खान ,विद्या बालन और अनुष्का शर्मा ने इस टैबू को तोड़कर एक नए ट्रेंड की शुरुवात कर दी है l

sonam kapoor wedding 2 news4social 1 -