बुर्का वाली ही कर रही, बुर्के का विरोध!

627

ऑस्ट्रेलिया में एक नेता पॉलिन हैनसन ने गुरुवार को राज्य सीनेट में एक ऐसा परिधान पहन कर आ गईं, जो सीनेट में प्रतिबंधित है। दरअसल वो सीनेट में बुर्का पहन कर आई थीं। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। एक बयान में हैनसन ने कहा, “सार्वजनिक स्थल पर पूरे चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है, आज ऑस्ट्रेलिया इस महत्वपूर्ण मुद्दे का सामना कर रही है।

खबर के अनुसार, “अटॉर्नी-जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने हैनसन के स्टंट की निंदा की और उन पर धार्मिक समूहों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया। इसके बाद विपक्षी दलों ने खड़े होकर तालियां बजाई और ब्रैंडिस का समर्थन किया। ब्रैंडिस ने कहा, “नहीं, सीनेटर हैनसन , हम बुर्का पर प्रतिबंध नहीं करेंगे।” बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की हैनसन की मांग पर गुरुवार को बाद में सीनेट में बहस होगी।