CAA protest latest update : मेघालय में भी हिंसा , एक की मौत , लगा कर्फ्यू

383
CAA protest
CAA protest

CAA कानून पर मेघालय से भी हिंसा की खबर आ रही है.आपको बता दे दिल्ली में हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हो चुकी है.उसके बाद प्रशासन की तरफ से दिखाई गई सख्ती के बाद दिल्ली में कुछ दिनों से हिंसा की कोई खबर नहीं आ रही है. लेकिन अब इसकी आग उत्तर- पूर्व के राज्य मेघालय में भी पहुँच गई है. मेघालय से खबर आ रही है कि खासी छात्र संघ और गैर – आदिवासीयों के बीच झड़प हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर भी आ रही है. इससे बाद मेघालय पुलिस द्वारा एहतियातन शिलांग एग्लोमरेशन और आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया. इसके साथ ही प्रशासन ने पूर्वी रेंज के 6 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. शुक्रवार रात से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं रोकी गई है.

imgpsh fullsize anim 1 31 -


खासी छात्र संघ के सदस्य CAA का विरोध कर रहे थे. जबकि गैर – आदिवासी लोग पूरे राज्य के लिए इनर लाईन परमिट की मांग कर रहे है. इसी दौरान दोनों में झडप हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Latest: Ajit Doval ने Interview में बताया – धर्म क्यों बदला था ?


दिल्ली हिेंसा की बात करें तो आज जंतर मंतर पर शांति मार्च निकाला गया. इसमें हिंसा में मारे गए रतनलाल और अंकित शर्मा की तस्वीर भी दिखाई दी. कपिल मिश्रा पर भड़काऊ बयान देने और हिंसा भड़काने का आरोप है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.