कार और टू व्हीलर गाड़ियों का बीमा कराना हुआ महंगा, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

275
http://news4social.com/?p=48692

कार और टू व्हीलर गाड़ियों का बीमा कराना अब 16 जून महंगा हो जाएगा। इस वृद्धि का कारण यह है बीमा नियामक इरडा ने वाहनों की कुछ कैटिगरी के लिए जरूरी थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। 2019-20 वित्त वर्ष के लिए नई दरें 16 जून से लागू होंगी। वैसे सामान्यतः थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की दरों को 1 अप्रैल से लागू या संशोधित किया जाता है।

Car -

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अपने एक आदेश में कहा है कि 1000 CC से कम क्षमता वाली छोटी कारों के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 12% की वृद्धि की गई है। अब प्रीमियम 1850 रुपये (वर्तमान में) से बढ़कर 2072 रुपये हो जाएगा। इसी तरह से 1000-1500 CC के वाहनों का बीमा प्रीमियम 12.5% बढ़कर 3221 रुपये हो गया है। 1500 CC से ऊपर की कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम नहीं बढ़ाया गया है। इसे 7890 रुपये पर बरकरार रखा है। सुपर बाइक (355 CC से ऊपर के दोपहिया वाहन) के प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ई-रिक्शा के बीमा मामलों में दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- अजय देवगन स्टारर ‘दे दे प्यार दे’ के तेलगू रीमेक में सॉउथ का ये स्टार करेगा काम

two wheeler -

टू व्हीलर्स के मामले में 75 CC से कम के टू व्हीलर्स गाड़ियों के लिये थर्ड पार्टी प्रीमियम 12.88% बढ़कर 482 रुपये हो गया। इसी तरह 75 से 150 CC के टू व्हीलर्स वाहन के लिए प्रीमियम 752 रुपये किया गया है। 150-350 CC क्षमता वाले टू व्हीलर्स वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। इस कैटेगरी के टू व्हीलर्स वाहनों का प्रीमियम 985 रुपये से 21.11% बढ़ाकर 1193 रुपये हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- जानिये क्या है हीट वेव (लू) और इसके प्रकोप से बचने के उपाय

इरडा ने माल ढोने वाले निजी और सार्वजनिक वाहनों के लिए भी तीसरे पार्टी की बीमा प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की गयी है। स्कूल बसों के मामले में थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में बढ़ोत्तरी की गई है। दीर्घकालिक एकल प्रीमियम दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कारों के मामले में लम्बे समय की प्रीमियम की अवधि तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए यह अवधि पांच साल है।