राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख सड़क हादसे से बाल बाल बचे

460

सरसंघचालक मोहन भागवत के गाड़ी का बड़ा सड़क हादसा होते होते बचा | पुलिस के अनुसार, सरसंघचालक मोहन भागवत वृन्दावन के पानीघाट में निकुंज वन आश्रम में संत विजय कौशल महाराज के यहां ‘मानसी ध्यान केंद्र’ के कार्यक्रम के लिए आ रहे थे | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कहा कि मोहन भागवत दिल्ली से एक्सप्रेस वे के रस्ते वृन्दावन आ रहे थे | तभी सुरीन थाना क्षेत्र परिसर में उनके गाड़ी के आगे चल रहे सुरक्षा वाहन का टायर फट गया इसे गाड़ी बेकाबू हो गयी और मोहन भागवत की गाड़ी उस गाड़ी से टकराई |

 

इस दुर्घटना में भागवत जी की गाड़ी का आगे का हिस्से को नुकसान पहुंचा है | गाड़ी में जो लोग मौजूद थे उन्हें और मोहन भागवत को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है | अब सरसंघचालक पूरी तरह सुरक्षित है और वो कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे ऐसा बताया गया |

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी इस बात की आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि किसीको चोट नहीं पोहची है सब सुरक्षित है |