Bundelkhand: पीएम मोदी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन पर दिखाएंगे काले झंडे, आजाद भारत पार्टी ने किया ऐलान

3225
Bundelkhand: पीएम मोदी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन पर दिखाएंगे काले झंडे, आजाद भारत पार्टी ने किया ऐलान

Bundelkhand: पीएम मोदी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन पर दिखाएंगे काले झंडे, आजाद भारत पार्टी ने किया ऐलान

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) के उद्घाटन के लिए 16 जुलाई को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी को आजाद भारत पार्टी ने काले झंडे दिखाने की तैयारी की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने को लेकर पीएम मोदी (Narendra Modi) ने वादाखिलाफी की है। ऐसे में हमीरपुर (Hamirpur) उन्होंने काले झंडे दिखाने का ऐलान भी कर दिया है। हमीरपुर के सुमेरपुर कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी की चुनावी रैली में पृथक बुंदेलखंड राज्य (Bundelkhand State) बनाए जाने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि आठ साल बीतने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया जा सका। बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र विकास में बहुत पिछड़ा है। आज भी यहां के ग्रामीण खपरैल और छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है। नब्बे फीसदी लोग सुविधाओं से अभी वंचित है। रोजीरोटी की जुगाड़ के लिए बड़ी तादात में लोग हर साल पलायन भी करते है।

इलाज, शिक्षा के लिए भी सुविधा नहींयहां उन्होंने कहा कि वक्त पर इलाज की सुविधा न मुहैया होने पर लोग मर जाते है। बालिका शिक्षा की स्तर इस क्षेत्र में पिछड़ा है। उन्होंने बताया कि मोदी को काले झंडे दिखाने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। क्षेत्र के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी व ललितपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं को 16 जुलाई को विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचने को कहा गया है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य द्विवेदी, चन्द्रशेखर तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, रामऔतार सोनी, मुकेश अनुरागी व लाला विश्वकर्मा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
आजादी के 75 साल बाद भी बुंदेलखंड पिछड़ा
आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र पिछड़ा है। यहां सर्वाधिक खनिज संपदा है, फिर भी विकास के लिए यह क्षेत्र तरस रहा है। बताया कि आजादी के बाद 1956 तक बुंदेलखंड अगल राज्य रहा है, लेकिन बाद में इसे उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के बीच समाहित करके खत्म कर दिया गया। हमारी पार्टी अब गांव-गांव में संगठन खड़ा करके पृथक राज्य के आन्दोलन को आगे बढ़ा रही है। कहा कि जब तक अलग राज्य बनाने की घोषणा नहीं होती तब तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
रिपोर्ट – पंकज मिश्रा

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News