चिदंबरम का अमित शाह पर निशाना, कहा “गृह मंत्री ‘शाहीन बाग से चाहते है मुक्ति”

286
BJP
चिदंबरम का अमित शाह पर निशाना,

चुनाव आने ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन एक दूसरे पर तंज का वार कंसना नहीं छोडते है. वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौराान अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि महात्मा गांधी का तिरस्कार करने वाले ही ‘शाहीन बाग से मुक्ति’ चाहेंगे.

इस बात को पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि ‘गृह मंत्री ने ‘शाहीन बाग से मुक्ति पाने’ के नाम पर वोट मांगा. जो लोग गांधी का तिरस्कार करते हैं. वही शाहीन बाग से मुक्ति पाना चाहेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है. शाहीन बाग से मुक्ति पाने का मतलब अहिंसा और सत्याग्रह से मुक्ति पाना है.’

imgpsh fullsize anim 22 2 -

इससे पहले चिदंबरम ने CAA को लेकर गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि विरोध का स्तर बढ़ाया जाना चाहिए. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से ‘शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं’ रुकेंगी. जिसको लेकर शाह ने कहा कि ‘भाजपा उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा.

यह भी पढे़ं : BJP खोलना चाहती है ‘बंद शाहीन बाग’ से ‘जीत का रास्ता’

बता दें कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में दिसंबर मध्. से बड़ी संख्या में महिलाएं CAA को लेकर धरने पर बैठी हुई है. भाजपा नेता ने कहा, ‘जब आप आठ फरवरी को बटन दबाएंगे, तो आपके गुस्से की आहट शाहीन बाग में महसूस की जानी चाहिए.’